लखनऊ : शादी में वर का स्वागत बड़े ही धूम-धाम से किया जाता है. वधु पक्ष के लोग बारात की आवभगत में कोई कसर नही छोड़ते, बारातियों के स्वागत के लिए हर एक तैयारियां की जाती है. अक्सर देखने या सुनने में आता है कि दुल्हन अपनी कपडे और गहने आदि की खरीदारी मे व्यस्त रहती है परंतु यूपी की युवती ने अपनी बारात आने से पहले गांव की सड़क की मरम्मत कराने में खासा ध्यान लगा रखा है. इसको लेकर डीएम से सड़क बनवाने की गुहार लगाई है. ताकि बारातियों को घर तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो. लड़की ने डीएम से मांग की है कि साहब मेरी शादी है कृपया सड़क बनवा दीजिए.
युवती की अनोखी फरियाद पूरे अलीगढ़ में चर्चा का विषय बन गया है. वहीं युवती की फरियाद पर डीएम चंद्रभूषण सिंह ने तत्काल सड़क निर्माण के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं.
दरअसल करिश्मा कुमारी ने डीएम चंद्रभूषण सिंह को एक प्रार्थना पत्र दिया है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी शादी 27 फरवरी को होनी है और मेरे गांव नगला चूरा और मोहल्ले की सड़क काफी पुरानी होने के कारण नीचे की साइड में बैठ गई है. इसके कारण गांव का सारा पानी और कीचड़ उसमें भरा रहता है, जिससे राहगीरों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. युवती ने बताया कि 27 फरवरी को बारात आनी है और उनको वहां से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. युवती ने डीएम से कहा कि गांव की सड़क बनवाने का कष्ट करें, जिससे मेरी शादी में किसी भी प्रकार की समस्या पैदा न हो और ग्रामीणों को भी इससे निजात मिले.
पढ़ें : सड़कों के निर्माण कार्य में आएगी तेजी, इन जिलों के लिए फंड जारी
वहीं इस शिकायत का डीएम चंद्रभूषण सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बीडीओ इगलास को फोन कर समस्या के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने पीडी डीआरडीए को आदेश दिया कि नगला चूरा गांव की सड़क हर हालत में लड़की की शादी से पहले बननी चाहिए. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए. इस दौरान युवती ने जिलाधिकारी का शुक्रिया अदा किया.