वर्धा: मंडला शिवरा में प्रेमिका की ओर से बार-बार धमकी मिलने से परेशान एक युवक के आत्महत्या करने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. उसके सुसाइड नोट से इसका खुलासा हुआ. सवांगी पुलिस ने मृतक युवक की मां की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. मृतक का नाम आशीष भोपाल है.
आशीष भोपाले का एक युवती से प्रेम प्रसंग था. हालांकि, वह आशीष को अपने दोस्त तिलक सातोन के साथ मिलकर हमेशा परेशान करती रहती थी. बार-बार शादी करने की धमकी देकर पैसे की मांग करती थी. कुछ दिन पहले आशीष से 2 लाख रुपये की मांग की थी. वहीं, भुगतान नहीं करने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने, पुलिस मामले में फंसाने की धमकी दी थी.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: जालना में पेट्रोल फेंक कर शख्स को जिंदा जलाने का प्रयास
इसी बदनामी और डर के चलते आशीष भोपाले ने सवांगी थाना क्षेत्र के मांडवा शिवरा में पेड़ में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक आशीष 21 मई को घर से निकला था. बाद में उसका शव 26 मई को फंदे से लटका मिला. उसके पास से एक पत्र मिला. आरोपी महिला ने आशीष से उसकी शादी अलग बताकर 2 लाख रुपये की मांग की थी. आशीष की मां सुनंदा ने सवांगी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. मामले की सूचना मिलते ही सवांगी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.