नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हो गई है. दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार (Sangam Vihar) इलाके में 20 दिसंबर की रात करीब दो बजे सात लड़कों ने दो युवकों को बेरहमी से पीट-पीटकर (brutally beaten up) अधमरा कर दिया. उसके बाद उनके सिर पत्थर से कुचलकर दोनों युवकों को गंदे नाले में फेंककर वहां से फरार हो गए. घायलों में से एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दूसरे युवक का इलाज अभी चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
तस्वीरें 20 दिसंबर की रात लगभग 2:00 बजे की हैं. संगम विहार की घने आबादी वाले रिहायशी इलाकों में बीच सड़क पर सात लड़के जतिन और पंकज को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं. पिटाई से दोनों युवक सड़क पर अधमरा होकर गिर गए. एक युवक का सिर पत्थर से कुचलकर आरोपी वहां से फरार हो गए.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सात लड़के मिलकर युवकों की जेब में रखे तीन हजार रुपए लूटना चाहते थे. जबकि मृतक जतिन के परिजनों का कहना है कि यह मामला सिर्फ लूटपाट का नहीं है. जिस हिसाब से सातों लड़कों ने मिलकर इन दोनों को मारा है. उससे साफ है कि कहीं ना कहीं यह आपसी रंजिश का मामला है. दिल्ली पुलिस ने इस पूरी घटना के बाद एक आरोपी रमजान को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ करके बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
जतिन अपने बड़े भाई और पिता के साथ संगम विहार में रहता था. घटना वाली रात जतिन अपने दोस्त पंकज के साथ एक बर्थडे पार्टी से वापस घर आ रहा था. उसी दौरान घर से चंद कदमों की दूरी पर ही यह वारदात हुई. इस पूरी घटना में एक बात बेहद चौंकाने वाली है कि यह घटना देर रात 2:00 बजे की है. जबकि पुलिस को इसकी जानकारी 10 घंटे बाद दोपहर 12:00 बजे दी गई.
ये भी पढ़ें - ससुराल पक्ष ने दामाद का काट डाला प्राइवेट पार्ट, पुलिसवाले सस्पेंड ; दो आरोपी महिला अरेस्ट
जतिन के परिजनों का आरोप है कि जिस लड़के ने इस घटना की सूचना जतिन के परिवार को दी. उसने यह बताया कि जतिन शराब पीकर नाले में गिर गया है, जिससे उसे चोट लगी है. घरवाले नशे के शक में उसे अस्पताल न ले जाकर घर पर ही सुला दिए. सुबह जतिन के बड़े भाई को रात के झगड़े का पता लगा. जिसके बाद जतिन के बड़े भाई ने इलाके में लगे सीसीटीवी को चेक किया. जिससे इस घटना की जानकारी हुई. उसके बाद जतिन को अस्पताल ले जाकर पुलिस को जानकारी दी गई. जतिन को काफी लेट अस्पताल ले जाया गया. तब तक जतिन की हालत और खराब हो गई थी. जतिन के शरीर पर इतने गहरी चोट थी कि डॉक्टर भी उसे नहीं बचा पाए. 22 दिसंबर शाम लगभग 6 बजे जतिन ने दम तोड़ दिया.