बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर (Barmer of Rajasthan) जिले से पाकिस्तान से लगती सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही दीवार फांदकर अचानक ही सत्य साईं विधिक गृह से युवक फरार हो गया था, जो सीमा पर पकड़ा गया है. युवक को पकड़ कर बाड़मेर जिला मुख्यालय लाया गया है, जिससे सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां (intelligence agencies) पूछताछ कर रही है.
पढ़ें : मिजोरम सीमा से लगे स्थानों पर डेरा डाल रही असम पुलिस : अधिकारी
जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल ने पश्चिम विद्युत क्षेत्र से संदिग्ध बांग्लादेशी को हिरासत में लिया. वह खुद का नाम अजमल बंगाल का रहने वाला बता रहा है. अब बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लाया गया है, जहां पर विभिन्न सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां पूछताछ करने में जुटी है.
गौरतलब है कि सरहदी जिले बाड़मेर में भारत-पाक सीमा पर पिछले कुछ समय से संदिग्ध गतिविधियों में इजाफा हुआ है, जिसके बाद से ही खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरीके से अलर्ट हो गई है. शायद उसी का नतीजा है कि संदिग्ध बांग्लादेशी सीमा पर पहुंचते ही पकड़ा गया. अब खुफिया व सुरक्षा एजेंसियां पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ करने में जुटी है.