ETV Bharat / bharat

बॉम्बे हाईकोर्ट जस्टिस भारती डांगरे ने अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को किया अलग - Justice Bharti Dangre

बॉम्बे हाईकोर्ट की जस्टिस भारती डांगरे ने सीबीआई द्वारा दायर भ्रष्टाचार के एक मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. इसके बाद अब देशमुख के वकील उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए दूसरी पीठ का रुख करने की तैयारी कर रहे हैं.

जस्टिस भारती डांगरे
जस्टिस भारती डांगरे
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 6:25 PM IST

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट की जस्टिस भारती डांगरे ने सीबीआई द्वारा दायर भ्रष्टाचार के एक मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. इसके बाद अब देशमुख के वकील उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए दूसरी पीठ का रुख करने की तैयारी कर रहे हैं.

  • Justice Bharti Dangre of Bombay High Court recuses herself from hearing the bail plea of former Maharashtra minister Anil Deshmukh in a corruption case filed by CBI. Deshmukh's lawyers will approach another bench for a hearing on his bail plea.

    — ANI (@ANI) November 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को बंबई उच्च न्यायालय में कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार, जबरन वसूली और षडयंत्र के गंभीर आरोप हैं. इसके साथ ही एजेंसी ने कहा कि अपराध में उनकी संलिप्तता को स्थापित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. सीबीआई ने देशमुख की जमानत याचिका का विरोध करते हुए एक हलफनामा दायर किया.

देशमुख को पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया गया था. पहले, उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था और बाद में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था. पिछले महीने सीबीआई मामले में विशेष अदालत द्वारा जमानत दिए जाने से इनकार करने के बाद देशमुख ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. उच्च न्यायालय ने देशमुख को पिछले महीने ईडी मामले में जमानत दे दी थी.

शुक्रवार को तत्काल सुनवाई का अनुरोध करते हुए न्यायमूर्ति भारती डांगरे की एकल पीठ के समक्ष जमानत याचिका का उल्लेख किया गया. हालांकि, न्यायमूर्ति डांगरे ने बिना कोई कारण बताए इससे खुद को अलग कर लिया. अब जमानत याचिका अदालत की किसी अन्य एकल पीठ के समक्ष रखी जाएगी. सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार द्वारा दायर एजेंसी के हलफनामे में कहा गया है कि आरोप पत्र के साथ संलग्न किए गए मौखिक और दस्तावेजी साक्ष्य अपराधों में आवेदक (देशमुख) की संलिप्तता को स्थापित करने के लिए पर्याप्त हैं.

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग की सुरक्षा के अपने पहले के आदेश को बढ़ाया

एजेंसी ने कहा कि आवेदक के खिलाफ भ्रष्टाचार, जबरन वसूली और आपराधिक षडयंत्र के गंभीर आरोप हैं. एजेंसी ने जमानत याचिका में देशमुख की इस दलील का भी विरोध किया कि एक दागी पुलिसकर्मी (सचिन वाजे) द्वारा दिए गए बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. सीबीआई ने कहा कि सचिन वाजे शुरू में इस मामले में एक आरोपी थे और उन्हें माफी दे दी गई है और इसलिए, अब वह अभियोजन पक्ष के गवाह हैं.

(पीटीआई-भाषा इनपुट)

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट की जस्टिस भारती डांगरे ने सीबीआई द्वारा दायर भ्रष्टाचार के एक मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. इसके बाद अब देशमुख के वकील उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए दूसरी पीठ का रुख करने की तैयारी कर रहे हैं.

  • Justice Bharti Dangre of Bombay High Court recuses herself from hearing the bail plea of former Maharashtra minister Anil Deshmukh in a corruption case filed by CBI. Deshmukh's lawyers will approach another bench for a hearing on his bail plea.

    — ANI (@ANI) November 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को बंबई उच्च न्यायालय में कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार, जबरन वसूली और षडयंत्र के गंभीर आरोप हैं. इसके साथ ही एजेंसी ने कहा कि अपराध में उनकी संलिप्तता को स्थापित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. सीबीआई ने देशमुख की जमानत याचिका का विरोध करते हुए एक हलफनामा दायर किया.

देशमुख को पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया गया था. पहले, उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था और बाद में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था. पिछले महीने सीबीआई मामले में विशेष अदालत द्वारा जमानत दिए जाने से इनकार करने के बाद देशमुख ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. उच्च न्यायालय ने देशमुख को पिछले महीने ईडी मामले में जमानत दे दी थी.

शुक्रवार को तत्काल सुनवाई का अनुरोध करते हुए न्यायमूर्ति भारती डांगरे की एकल पीठ के समक्ष जमानत याचिका का उल्लेख किया गया. हालांकि, न्यायमूर्ति डांगरे ने बिना कोई कारण बताए इससे खुद को अलग कर लिया. अब जमानत याचिका अदालत की किसी अन्य एकल पीठ के समक्ष रखी जाएगी. सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार द्वारा दायर एजेंसी के हलफनामे में कहा गया है कि आरोप पत्र के साथ संलग्न किए गए मौखिक और दस्तावेजी साक्ष्य अपराधों में आवेदक (देशमुख) की संलिप्तता को स्थापित करने के लिए पर्याप्त हैं.

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग की सुरक्षा के अपने पहले के आदेश को बढ़ाया

एजेंसी ने कहा कि आवेदक के खिलाफ भ्रष्टाचार, जबरन वसूली और आपराधिक षडयंत्र के गंभीर आरोप हैं. एजेंसी ने जमानत याचिका में देशमुख की इस दलील का भी विरोध किया कि एक दागी पुलिसकर्मी (सचिन वाजे) द्वारा दिए गए बयान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. सीबीआई ने कहा कि सचिन वाजे शुरू में इस मामले में एक आरोपी थे और उन्हें माफी दे दी गई है और इसलिए, अब वह अभियोजन पक्ष के गवाह हैं.

(पीटीआई-भाषा इनपुट)

Last Updated : Nov 11, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.