अमृतसर: पवित्र स्वर्ण मंदिर के पास चार बम होने की झूठी सूचना बीती रात पुलिस दी गई. इस सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस अलर्ट हो गई और रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले एक निहंग और उसके चार बच्चों को हिरासत में लिया है और इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
कंट्रोल रूम पर कॉल के बाद अलर्ट हुई पुलिस: शुक्रवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई और कहा गया कि श्री दरबार साहिब के पास चार बम रखे गए हैं. कॉल के बाद पुलिस सतर्क हो गई और रात भर तलाशी अभियान चलाया गया. इस पूरे ऑपरेशन में पुलिस को बम तो नहीं मिले, लेकिन पुलिस ने एक निहंग और उसके चार बच्चों को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि उन्होंने यह शरारत की थी.
चोरी के फोन से आई थी कॉल: बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस काफी देर तक तलाश करती रही, लेकिन बाद में पुलिस ने कॉलर का डेटा खंगालना शुरू किया. पुलिस ने कंट्रोल रूम से जानकारी निकाली और फोन के मालिक का पता लगाया. जांच में पता चला कि फोन चोरी का था. इसके बाद पुलिस ने फोन की लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की, जिसके बाद कुछ घंटों की जांच के बाद एक निहंग सिख और उसके चार बच्चों को हिरासत में ले लिया. जांच में पता चला कि इन सभी के पास चोरी के फोन थे. जिससे उसने यह शरारत की.
आरोपियों से पूछताछ: पुलिस ने निहंगों और बच्चों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और फोन डिटेल्स भी पुलिस खंगाल रही है, ताकि मामले की हर दृष्टिकोण से जांच की जा सके.