ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: बम निरोधक दस्ते ने सांबा में टैंक रोधी माइन को किया निष्क्रिय - सांबा टैंक रोधी माइन निष्क्रिय

जम्मू कश्मीर के सांबा में बम निरोधक दस्ते ने टैंक रोधी माइन को निष्क्रिय कर बहुत बड़े हादसे को टाल दिया.

Bomb Disposal Squad defuses anti-tank mine found in Samba
जम्मू कश्मीर: बम निरोधक दस्ते ने सांबा में टैंक रोधी माइन को किया निष्क्रिय
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 12:19 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 2:26 PM IST

श्रीनगर: बम निरोधक दस्ते ने सांबा में मिले टैंक रोधी माइन को निष्क्रिय कर दिया. सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के बंद टिप इलाके के पास एक टैंक रोधी माइन का पता लगाया. टैंक रोधी माइन को खेत में दबाया गया था. बाद में बम निरोधक दस्तों (बीडीएस) ने इसे निष्क्रिय कर दिया.

टैंक रोधी माइन

मई में पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले के नौशेरा पन्नुआं गांव से लगभग 2.5 किलोग्राम वजन के धातु के काले रंग के बॉक्स में पैक आरडीएक्स से लैस एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इससे पहले जनवरी में सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के शिंद्रा इलाके में 200 से अधिक डेटोनेटर बरामद किए और उसे नष्ट कर दिए.

ऑपरेशन को भारतीय सेना और पुलिस के बम निरोधक दस्तों (बीडीएस) की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया. पुंछ के ग्राम शिंद्रा क्षेत्र में सेना के गश्ती दल को मार्ग के किनारे एक संदिग्ध बैग छिपा हुआ मिला. इसके बाद डीपीएल पुंछ से सेना और पुलिस की बीडीएस टीमों ने मौके पर पहुंचकर बैगों को बरामद किया और 200 से अधिक डेटोनेटरों को मौके पर ही नष्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: श्रीनगर एयरपोर्ट पर सिपाही के पास से मिले दो कारतूस

सेना की सतर्क टीमों ने इन डेटोनेटरों को बरामद करके एक बड़ी घटना को टाल दिया है. आशंका है कि लंबे समय से शांति स्थापित पुंछ क्षेत्र में तबाही मचाने की योजना थी. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में जम्मू कश्मीर में सांबा अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक और ड्रोन उड़ते देखा था.

श्रीनगर: बम निरोधक दस्ते ने सांबा में मिले टैंक रोधी माइन को निष्क्रिय कर दिया. सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के बंद टिप इलाके के पास एक टैंक रोधी माइन का पता लगाया. टैंक रोधी माइन को खेत में दबाया गया था. बाद में बम निरोधक दस्तों (बीडीएस) ने इसे निष्क्रिय कर दिया.

टैंक रोधी माइन

मई में पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले के नौशेरा पन्नुआं गांव से लगभग 2.5 किलोग्राम वजन के धातु के काले रंग के बॉक्स में पैक आरडीएक्स से लैस एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इससे पहले जनवरी में सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के शिंद्रा इलाके में 200 से अधिक डेटोनेटर बरामद किए और उसे नष्ट कर दिए.

ऑपरेशन को भारतीय सेना और पुलिस के बम निरोधक दस्तों (बीडीएस) की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया. पुंछ के ग्राम शिंद्रा क्षेत्र में सेना के गश्ती दल को मार्ग के किनारे एक संदिग्ध बैग छिपा हुआ मिला. इसके बाद डीपीएल पुंछ से सेना और पुलिस की बीडीएस टीमों ने मौके पर पहुंचकर बैगों को बरामद किया और 200 से अधिक डेटोनेटरों को मौके पर ही नष्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: श्रीनगर एयरपोर्ट पर सिपाही के पास से मिले दो कारतूस

सेना की सतर्क टीमों ने इन डेटोनेटरों को बरामद करके एक बड़ी घटना को टाल दिया है. आशंका है कि लंबे समय से शांति स्थापित पुंछ क्षेत्र में तबाही मचाने की योजना थी. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में जम्मू कश्मीर में सांबा अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक और ड्रोन उड़ते देखा था.

Last Updated : Jul 29, 2022, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.