अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम में आजादी का अमृत कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बॉलीवुड सिंगर जुबीन नौटियाल ने कार्यक्रम के बाद जुबीन पीएम मोदी की मां हीराबेन से मुलाकात की.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित आजादी का अमृत महोत्सव समारोह की शुक्रवार को शुरुआत की. मोदी ने बताया कि 75वीं वर्षगांठ का समारोह 15 अगस्त 2023 तक चलेगा.
उन्होंने कहा कि बीते छह वर्ष में देश के गुमनाम नायकों के इतिहास को संरक्षित करने के सजग प्रयास किए गए हैं.
प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की दांडी यात्रा का स्मरण करते हुए गुजरात के साबरमती आश्रम से पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई.
अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से 81 लोगों ने पदयात्रा शुरू की। वे 386 किमी दूर नवसारी के दांडी तक जाएंगे। 25 दिन की इस पदयात्रा का समापन पांच अप्रैल को होगा.
महात्मा गांधी के नेतृत्व में ‘नमक सत्याग्रह’ की घोषणा करते हुए 78 लोगों ने 12 मार्च 1930 से दांडी यात्रा शुरू की थी. नमक पर अंग्रेजों के दमनकारी ‘कर’ के खिलाफ यह राष्ट्रपिता का अहिंसक विरोध था जिसकी भारत की आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका रही.