चेन्नई : आईआईटी मद्रास (IIT Madras) की शोध छात्रा का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया है. मृतका ओडिशा की रहने वाली थी. मामले में पुलिस जांच कर रही है. इस बारे में अवाडी में कार्यरत रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे गार्डों को बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव पड़ा है, जिसके सिर और चेहरे पर चोट के निशान हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद करने के साथ ही पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.
जांच के दौरान पता चला कि मृतक ओडिशा के मोहन पठान की बेटी मेघाश्री (30) थी. वह अविवाहित थी और उन्होंने दिल्ली से एमटेक और और पीएचडी की डिग्री हासिल की थी. वह आईआईटी मद्रास में शोध कर रही थीं. फिलहाल वह चेन्नई के अडयार स्थित आईआईटी सेंटर के हॉस्टल में रह रही थीं और तीन महीने से रिसर्च स्टडी कर रही थीं.
लेकिन घटना के बाद इस पुलिस इन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है कि मेघाश्री यहां क्यों आईं. पुलिस ने शुरुआती जांच में आशंका जताई ट्रेन से गिरने की वजह से छात्रा की मौत सिर में चोट लगने से हुई होगी. लेकिन पुलिस का यह भी कहना है कि उसके पास से कोई टिकट जब्त नहीं किया गया. पुलिस ने कहा कि छात्र के सेल फोन को सील कर दिया गया है और सेल फोन की जांच के बाद और जानकारी मिलने की संभावना है. फिलहाल आईआईटी मद्रास की एक शोध छात्र की अवादी रेलवे ट्रैक पर रहस्यमयी मौत ने संदेह पैदा कर दिया है.
ये भी पढ़ें - आईआईटी मद्रास ने सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए विकसित किया रोबोट