नई दिल्ली: दिल्ली के जामिया नगर के बटला हाउस से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक घर के अंदर बक्से में बंद दो बच्चों की डेड बॉडी मिली है. दोनों दोपहर में खाने के बाद घर से निकले थे. जब काफी देर तक नहीं मिले तो उनकी तलाश शुरू की गई. काफी तलाश के बाद एक संदूक में दोनों भाई बहन बंद मिले. तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. इनकी पहचान 8 वर्षीय नीरज और 6 वर्षीय आरती के रूप में हुई है.
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में बच्चों के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं. यह दुर्घटनावश दम घुटने का मामला लगता है. तत्काल दोनों बच्चों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही मौके पर जांच के लिए पहुंची एफएसएल और क्राइम टीम के रिपोर्ट के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि शाम करीब 4 बजे जामिया नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि मकान नंबर एफ 2 जोगाबाई एक्सटेंशन में दो बच्चों के शव मिले हैं. दोनों के शव मकान में रखे लकड़ी के एक पुराने बक्से में मिले थे.
ये भी पढ़ेंः सिविल लाइंस इलाके में बस ने युवक को कुचला, देखें वीडियो
माता-पिता के साथ खाना खाकर निकले थेः जांच में पता चला कि दोनों बच्चे उक्त प्रॉपर्टी के चौकीदार बलबीर के बच्चे थे. बलबीर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वहीं रहता है. उसने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब तीन बजे दोनों बच्चों ने साथ खाना खाया था. इसके बाद 3.30 में दोनों खेलने निकल गए थे. थोड़ी देर बाद जब बलबीर कमरे से निकला तो बच्चे नहीं दिखे. आसपास के बच्चों से पूछताछ करने पर भी कुछ पता न चला तो वह अपनी पत्नी के साथ बच्चों को ढूंढने लगा. इसी दौरान उन्हें कमरे में रखे संदूक में दोनों बच्चे बेसुध मिले. तत्काल बच्चों को अस्पताल ले गया पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: सिविल लाइंस इलाके में बस ने युवक को कुचला, घटना के दो दिन बाद ड्राइवर गिरफ्तार