उन्नाव: जिले में गंगा का जलस्तर घटते ही गंगा किनारे दफनाए गए शव बड़ी संख्या में दिखने लगे हैं. उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में स्थित कोल्हुआ गाढ़ा घाट पर सैकड़ों की संख्या में शव दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. यह सभी शव कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दफनाए गए थे. शवों के दिखने से ग्रामीण कोरोना संक्रमण फैलने के डर से चिंतित हैं. उनको डर है कि कही इन शवों से संक्रमण न फैलना शुरू हो जाए.
दो महीने पहले जब कोरोना ने विकराल रूप दिखाया था तब श्मशानों में लकड़ियां कम पड़ गई थीं, जिनके पास पैसे थे उनके मृत परिजनों को चिता तो नसीब हो गई, लेकिन कई अभागे ऐसे थे, जिन्हें मौत के बाद उनके अपनों ने नदी किनारे दफना कर दिया. कोल्हुआ गाढ़ा घाट पर भी ऐसे मृत शरीरों को दफन किया गया था. अब जब गंगा का जलस्तर घट रहा है तो शव बड़ी संख्या में बाहर दिखने लगे हैं. आलम ये है कि इन शवों को पक्षी और कुत्ते नोंच रहे हैं. घाट पर कई शवों के अस्थिपंजर पड़े हुए हैं.
पढ़ें- पश्चिम बंगाल : मछली पकड़ने वाला जहाज डूबने से एक की मौत, तीन लापता
अचलगंज थाना क्षेत्र में कोल्हुआ गाढ़ा घाट पर शवों के दिखने से ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण फैलने की चिंता सता रही है. यह पहली बार नहीं है जब घाटों पर दफ्न शव बाहर नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी बीघापुर तहसील क्षेत्र के बक्सर घाट पर ऐसा ही मामला सामने आया था, जब कटान के चलते गंगा की रेती में दफन किए गए शव नदी में उतराने लगे थे.