ETV Bharat / bharat

प्लेन में स्मोकिंग और सड़क पर शराब पीने के वीडियो पर बॉबी कटारिया की सफाई, सुनिए क्या कहा

गुरुग्राम में बॉबी काटरिया (bobby kataria) ने हवाई जहाज में सिगरेट पीने और सड़क के बीच बैठ कर शराब पीने के वायरल वीडियो पर सफाई दी है. बॉबी कटारिया ने दोनों वीडियो को अपनी बायोपिक का हिस्सा बताया है.

bobby kataria on viral video
bobby kataria on viral video
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 10:46 PM IST

गुरुग्राम: हवाई जहाज में सिगरेट पीने और सड़क के बीच बैठ कर शराब पीने के वायरल वीडियो पर बॉबी कटारिया ने सफाई (bobby kataria on viral video) दी है. बॉबी कटारिया ने कहा कि मेरे ऊपर बायोपिक बन रही है. ये दोनों वीडियो उसी बायोपिक का हिस्सा है. इन दोनों वीडियो को गलत ढंग से पेश किया गया है, ताकि मुझे बदनाम किया जा सके. उन्होंन ये भी कहा कि इस मामले में सही और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मैं पुलिस की जांच में सहयोग करूंगा.

प्लेन में सिगरेट पीने के वायरल वीडियो पर बॉबी कटारिया ने कहा कि एयरपोर्ट पर कितनी टाइट सिक्योरिटी होती है ये सभी जानते हैं. ये संभंव ही नहीं है कि एयरपोर्ट पर इतनी सिक्योरिटी के बीच मैं क्या, कोई भी शख्स सिगरेट और लाइट लेकर जाए. उन्होंने कहा कि ये वीडियो साल 2019 का है. जब दुबई में उनकी बायोपिक की शूटिंग हो रही थी. वीडियो में जो प्लेन दिखाई दे रहा है वो एक एक डमी प्लेन है. शूटिंग के दौरान ये वीडियो बनाई गई थी. जिसके गलत तरीके से वायरल किया गया है.

प्लेन में स्मोकिंग और सड़क पर शराब पीने के वीडियो पर बॉबी कटारिया की सफाई, सुनिए क्या कहा

ये भी पढ़ें- बीच सड़क पर दारू पीकर दादागीरी, प्लेन में स्मोकिंग, पुलिस की रडार पर आया बॉबी कटारिया

बीच सड़क पर बैठ कर शराब पीने के वायरल वीडियो (bobby kataria viral video) पर बॉबी कटारिया ने कहा कि सच बताऊं तो ये मुझे भी याद नहीं कि ये वीडियो कब का है. कुछ लोग वीडियो में एडिटिंग कर वायरल कर देते हैं. ये जुरूर किसी शरारती तत्वों का काम है. जो मुझे बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं. बॉबी ने इस वीडियो के भी बायोपिक का हिस्सा बताया. बॉबी ने कहा कि मैंने कभी भी ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे किसी दूसरे को परेशानी हो. ना ही मैंने कोई ऐसा काम किया जिससे किसी की भावनाओं के ठेस पहुंचे. बॉबी ने कहा कि मैंने कभी देश की संपत्ति को नुकसान तक नहीं पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- कौन है बॉबी कटारिया और किन किन विवादों से रहा है नाता, जानें सबकुछ

पुलिस कार्रवाई के सवाल पर बॉबी कटारिया ने कहा कि अभी तक मुझे ना तो किसी का कोई फोन आया है और ना ही किसी से बात हुई है. बॉबी ने कहा कि अगर पुलिस पूछताछ के लिए आती है तो वो उसका पूरी सहयोग करेंगे. बॉबी ने कहा कि जो भी जांच हो सही और निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए. मैं पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करूंगा. स्पाइसजेट द्वारा एफआईआर या शिकायत के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ ऐसी कोई शिकायत या मामला दर्ज नहीं है. बॉबी कटारिया ने कहा कि मेरे खिलाफ 12 एफआईआर दर्ज हैं और सभी मामलो में तफ्तीश चल रही है.

गुरुग्राम: हवाई जहाज में सिगरेट पीने और सड़क के बीच बैठ कर शराब पीने के वायरल वीडियो पर बॉबी कटारिया ने सफाई (bobby kataria on viral video) दी है. बॉबी कटारिया ने कहा कि मेरे ऊपर बायोपिक बन रही है. ये दोनों वीडियो उसी बायोपिक का हिस्सा है. इन दोनों वीडियो को गलत ढंग से पेश किया गया है, ताकि मुझे बदनाम किया जा सके. उन्होंन ये भी कहा कि इस मामले में सही और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मैं पुलिस की जांच में सहयोग करूंगा.

प्लेन में सिगरेट पीने के वायरल वीडियो पर बॉबी कटारिया ने कहा कि एयरपोर्ट पर कितनी टाइट सिक्योरिटी होती है ये सभी जानते हैं. ये संभंव ही नहीं है कि एयरपोर्ट पर इतनी सिक्योरिटी के बीच मैं क्या, कोई भी शख्स सिगरेट और लाइट लेकर जाए. उन्होंने कहा कि ये वीडियो साल 2019 का है. जब दुबई में उनकी बायोपिक की शूटिंग हो रही थी. वीडियो में जो प्लेन दिखाई दे रहा है वो एक एक डमी प्लेन है. शूटिंग के दौरान ये वीडियो बनाई गई थी. जिसके गलत तरीके से वायरल किया गया है.

प्लेन में स्मोकिंग और सड़क पर शराब पीने के वीडियो पर बॉबी कटारिया की सफाई, सुनिए क्या कहा

ये भी पढ़ें- बीच सड़क पर दारू पीकर दादागीरी, प्लेन में स्मोकिंग, पुलिस की रडार पर आया बॉबी कटारिया

बीच सड़क पर बैठ कर शराब पीने के वायरल वीडियो (bobby kataria viral video) पर बॉबी कटारिया ने कहा कि सच बताऊं तो ये मुझे भी याद नहीं कि ये वीडियो कब का है. कुछ लोग वीडियो में एडिटिंग कर वायरल कर देते हैं. ये जुरूर किसी शरारती तत्वों का काम है. जो मुझे बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं. बॉबी ने इस वीडियो के भी बायोपिक का हिस्सा बताया. बॉबी ने कहा कि मैंने कभी भी ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे किसी दूसरे को परेशानी हो. ना ही मैंने कोई ऐसा काम किया जिससे किसी की भावनाओं के ठेस पहुंचे. बॉबी ने कहा कि मैंने कभी देश की संपत्ति को नुकसान तक नहीं पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- कौन है बॉबी कटारिया और किन किन विवादों से रहा है नाता, जानें सबकुछ

पुलिस कार्रवाई के सवाल पर बॉबी कटारिया ने कहा कि अभी तक मुझे ना तो किसी का कोई फोन आया है और ना ही किसी से बात हुई है. बॉबी ने कहा कि अगर पुलिस पूछताछ के लिए आती है तो वो उसका पूरी सहयोग करेंगे. बॉबी ने कहा कि जो भी जांच हो सही और निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए. मैं पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करूंगा. स्पाइसजेट द्वारा एफआईआर या शिकायत के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ ऐसी कोई शिकायत या मामला दर्ज नहीं है. बॉबी कटारिया ने कहा कि मेरे खिलाफ 12 एफआईआर दर्ज हैं और सभी मामलो में तफ्तीश चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.