ETV Bharat / bharat

लखीमपुर खीरी में नाव पलटी, 10 लोग बहे - लखीमपुर खीरी समाचार

यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार की सुबह एक नाव घाघरा नदी में पलट गई. नाव पर सवार 10 लोग घाघरा नदी में बह गए. सीएम योगी ने मामले में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

many people drown in ghaghra river after boat overturned in lakhimpur kheri
many people drown in ghaghra river after boat overturned in lakhimpur kheri
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 2:26 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया. नदी पार कर लकड़ी लाने गए 8 से 10 ग्रामीण नाव पलटने से घाघरा नदी में डूब गए. नाव पर सवार सभी लोग बह गए. मौके पर बचाव कार्य जारी है. यह घटना जिले के धौरहरा तहसील के थाना ईसानगर इलाके के मिर्जापुर गांव की है.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में घाघरा नदी में नाव पलटने से लोगों के डूबने की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबन्धन की टीम की मदद लेते हुए तेजी से बचाव व राहत कार्य किए जाएं. उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना के प्रभावितों को हर सम्भव मदद प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

many people drown in ghaghra river after boat overturned in lakhimpur kheri
many people drown in ghaghra river after boat overturned in lakhimpur kheri

ग्राम पंचायत मिरजापुर गांव के आठ से दस लोग नाव लेकर सुबह नदी पार अपने खेत देखने जा रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि नदी में बहकर आई लकड़ी उठाने के लिए गांव के 10 लोग नाव पर सवार होकर गए थे, तभी अचानक नाव पलटने से यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर एक स्टीमर पहुंच चुका है. बचाव कार्य जारी है.

इसे भी पढ़ें- UP में बारिश से तबाही: घंटों तक पेड़ पर बैठे रहे लोग, वीडियो वायरल होने के बाद रेस्क्यू को पहुंचा हेलीकॉप्टर

लखीमपुर खीरी: जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया. नदी पार कर लकड़ी लाने गए 8 से 10 ग्रामीण नाव पलटने से घाघरा नदी में डूब गए. नाव पर सवार सभी लोग बह गए. मौके पर बचाव कार्य जारी है. यह घटना जिले के धौरहरा तहसील के थाना ईसानगर इलाके के मिर्जापुर गांव की है.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में घाघरा नदी में नाव पलटने से लोगों के डूबने की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबन्धन की टीम की मदद लेते हुए तेजी से बचाव व राहत कार्य किए जाएं. उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना के प्रभावितों को हर सम्भव मदद प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.

many people drown in ghaghra river after boat overturned in lakhimpur kheri
many people drown in ghaghra river after boat overturned in lakhimpur kheri

ग्राम पंचायत मिरजापुर गांव के आठ से दस लोग नाव लेकर सुबह नदी पार अपने खेत देखने जा रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि नदी में बहकर आई लकड़ी उठाने के लिए गांव के 10 लोग नाव पर सवार होकर गए थे, तभी अचानक नाव पलटने से यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर एक स्टीमर पहुंच चुका है. बचाव कार्य जारी है.

इसे भी पढ़ें- UP में बारिश से तबाही: घंटों तक पेड़ पर बैठे रहे लोग, वीडियो वायरल होने के बाद रेस्क्यू को पहुंचा हेलीकॉप्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.