मालकानगिरिः ओडिशा और आंध्र प्रदेश की सीमा पर स्थित सिलेरु नदी में नाव डूबने की खबर सामने आई है. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि 7 प्रवासी मजदूरों के लापता होने की खबर है. यह घटना ओडिशा के मालकानगिरि जिला स्थित चित्रकोंडा थानांतर्गत सिलेरु नदी में घटी.
जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर लौट रहे हैं. वहीं, गाड़ियों की आवाजाही बंद होने और प्रमुख स्थानों पर पुलिस की चेकिंग को देखते हुए ये मजदूर अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहे थे. इस वजह से हैदराबाद में काम करने वाले 11 प्रवासी मजदूर जलमार्ग से अपने घर लौट रहे थे.
पढ़ेंः वैक्सीन पर केंद्र व राज्याें में विवाद, धीमी पड़ सकती है टीकाकरण की रफ्तार !
जलमार्ग से जाते वक्त जब नाव डूबने लगी और मजदूर जान बचाने के लिए दूसरी नाव में जाने लगे. इस अफरातफरी में दोनों नाव डूबने लगी और इसमें एक बच्चे की मौत हो गई. इस घटना में 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं. अन्य 3 मजदूर किसी तरह नदी से सुरक्षित बाहर निकल आए.
खबर पाकर घटनास्थल पर स्थानीय लोग और पुलिस पहुंच गए हैं. ओड्राफ टीम ने घटनास्थल पर लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है.