ETV Bharat / bharat

ओवरलोड नाव गंगा नदी में पलटी, चारा ले जा रहे 20 लोग डूबे, देखें LIVE रेस्क्यू - ईटीवी भारत न्यूज

वैशाली में नाव हादसे (Boat Capsized In Vaishali) में बाल बाल लोगों की जान बच गई. दियारा क्षेत्र से खेती कर 20 लोग छोटी नाव से लौट रहे थे जिस पर मवेशियों का चारा था. लेकिन ओवरलोडिंग से नाव पलट गई. जिस वजह से नाव पर सवार लोग डूबने लगे लेकिन वो बाल-बाल बच गए. बचाव कार्य का लाइव वीडियो सामने आया है. पढे़ं पूरी खबर...

वैशाली में नाव हादसा
वैशाली में नाव हादसा
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 11:09 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में गंगा नदी में नाव पलट (Boat Capsized In River Ganga In Vaishali) गई. जिले के महनार में लाहौरीचक में देर शाम दियारा इलाके से खेती कर लौट रहे लोगों से भरी एक नाव गंगा नदी के सोती में पलट गई. नाव पर 20 से अधिक लोग सवार थे. जिसके कारण नाव का बैलेंस बिगड़ गया और नाव पलट गई. हालांकि सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए. कुछ लोग घास के बोझा के सहारे बाहर निकले तो कई लोगों को स्थानीय मछुआरे और नाविकों ने सुरक्षित बाहर निकाला. राहत की बात यह है कि नाव पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में पुलिसकर्मियों से भरी नाव गंडक नदी में पलटी, 1 जवान की मौत

स्थानीय नागरिकों की मदद से लोगों की बची जान : बताया जा रहा है कि रोज की तरह आज भी स्थानीय लोग दियारा में खेती करने गए थे. वापस लौट रहे थे और एक छोटी नाव पर 20 से अधिक लोग घास का बोझा और अपना सामान लेकर लाहौरीचक वापस आने के लिए नाव में चढ़ गए लेकिन नदी के बीच मे ही नाव पलट गई. बता दें कि गंगा नदी के सोती में यह हादसा हुआ है जिससे बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया क्योंकि सोती में पानी कम होता है और धार भी तेज नहीं होता है. फ़िलहाल इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

गंगा नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी : मिली जानकारी के अनुसार, नाव पलटे के बाद आसपास के आधे दर्जन नाविक नाव लेकर मौके पर पहुंच गए जिनके द्वारा लोगों की बचाए जाने का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में स्पष्ट तौर से दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से काफी जद्दोजहद के बाद लोगों को बचाया जा रहा है. लोग न सिर्फ अपनी जान बचा रहे हैं बल्कि अपने मवेशियों का चारा भी लेकर आ रहे हैं. वीडियो में पलटने के बाद डूबा हुआ नाव भी गंगा में दिखाई दे रही है. जितने भी लोग दियारा इलाके में गए थे, वह सभी तैरना जानते थे जिससे लोगों को बचाने में काफी मदद मिली.

नाव पर 20 लोग सवार थे : महनार के शहरी इलाकों में मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध नहीं है. मवेशियी के लिए हरा चारा लाने के लिए ज्यादातर लोगों को दियारा क्षेत्र में जाना पड़ता है. और इसके लिए छोटी डेगी नाव का इस्तेमाल किया जाता है. दिनभर खेतों में काम करने के बाद मवेशियों का चारा लेकर लोग लौटते हैं और छोटी नाव पर ओवरलोडिंग हो जाती है. ऐसे में खतरा बरकरार रहता है. गनीमत है कि यह गंगा की सोती है और इसमें भी पानी कम है, साथ ही आसपास के नाविकों ने देख लिया था जिससे लोगों का रेस्क्यू आसानी से हो सका.

'नाव पर आदमी ओवरलोड हो चुका था जिससे नाव डूब गया. देखने के बाद सभी लोग जाकर के दौड़े, अन्य नाव भी लाया गया. अलग-अलग से भी नाव लेकर गए और लोगों को बचाया गया. जो यहां सरकारी नाव रहता था, वह चला गया था. लोग बच गए, थोड़ी परेशानी हुई. खेत में काम करके वापस लोग घर आ रहे थे तब हादसा हुआ. लोग सुरक्षित हैं.' - धर्मेंद्र कुमार यादव, नाविक

'नाव डूब गया था. इस जानकारी के बाद हम सभी लोग गए और लोगों को बचा कर लाएं. सभी दियर में गए थे, खेती करने. वापस आने के समय नाव डूब गया था. सभी बच गए हैं' - नागेंद्र कुमार, नाविक

वैशाली: बिहार के वैशाली में गंगा नदी में नाव पलट (Boat Capsized In River Ganga In Vaishali) गई. जिले के महनार में लाहौरीचक में देर शाम दियारा इलाके से खेती कर लौट रहे लोगों से भरी एक नाव गंगा नदी के सोती में पलट गई. नाव पर 20 से अधिक लोग सवार थे. जिसके कारण नाव का बैलेंस बिगड़ गया और नाव पलट गई. हालांकि सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए. कुछ लोग घास के बोझा के सहारे बाहर निकले तो कई लोगों को स्थानीय मछुआरे और नाविकों ने सुरक्षित बाहर निकाला. राहत की बात यह है कि नाव पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में पुलिसकर्मियों से भरी नाव गंडक नदी में पलटी, 1 जवान की मौत

स्थानीय नागरिकों की मदद से लोगों की बची जान : बताया जा रहा है कि रोज की तरह आज भी स्थानीय लोग दियारा में खेती करने गए थे. वापस लौट रहे थे और एक छोटी नाव पर 20 से अधिक लोग घास का बोझा और अपना सामान लेकर लाहौरीचक वापस आने के लिए नाव में चढ़ गए लेकिन नदी के बीच मे ही नाव पलट गई. बता दें कि गंगा नदी के सोती में यह हादसा हुआ है जिससे बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया क्योंकि सोती में पानी कम होता है और धार भी तेज नहीं होता है. फ़िलहाल इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

गंगा नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी : मिली जानकारी के अनुसार, नाव पलटे के बाद आसपास के आधे दर्जन नाविक नाव लेकर मौके पर पहुंच गए जिनके द्वारा लोगों की बचाए जाने का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में स्पष्ट तौर से दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से काफी जद्दोजहद के बाद लोगों को बचाया जा रहा है. लोग न सिर्फ अपनी जान बचा रहे हैं बल्कि अपने मवेशियों का चारा भी लेकर आ रहे हैं. वीडियो में पलटने के बाद डूबा हुआ नाव भी गंगा में दिखाई दे रही है. जितने भी लोग दियारा इलाके में गए थे, वह सभी तैरना जानते थे जिससे लोगों को बचाने में काफी मदद मिली.

नाव पर 20 लोग सवार थे : महनार के शहरी इलाकों में मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध नहीं है. मवेशियी के लिए हरा चारा लाने के लिए ज्यादातर लोगों को दियारा क्षेत्र में जाना पड़ता है. और इसके लिए छोटी डेगी नाव का इस्तेमाल किया जाता है. दिनभर खेतों में काम करने के बाद मवेशियों का चारा लेकर लोग लौटते हैं और छोटी नाव पर ओवरलोडिंग हो जाती है. ऐसे में खतरा बरकरार रहता है. गनीमत है कि यह गंगा की सोती है और इसमें भी पानी कम है, साथ ही आसपास के नाविकों ने देख लिया था जिससे लोगों का रेस्क्यू आसानी से हो सका.

'नाव पर आदमी ओवरलोड हो चुका था जिससे नाव डूब गया. देखने के बाद सभी लोग जाकर के दौड़े, अन्य नाव भी लाया गया. अलग-अलग से भी नाव लेकर गए और लोगों को बचाया गया. जो यहां सरकारी नाव रहता था, वह चला गया था. लोग बच गए, थोड़ी परेशानी हुई. खेत में काम करके वापस लोग घर आ रहे थे तब हादसा हुआ. लोग सुरक्षित हैं.' - धर्मेंद्र कुमार यादव, नाविक

'नाव डूब गया था. इस जानकारी के बाद हम सभी लोग गए और लोगों को बचा कर लाएं. सभी दियर में गए थे, खेती करने. वापस आने के समय नाव डूब गया था. सभी बच गए हैं' - नागेंद्र कुमार, नाविक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.