इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार शाम हुए कम तीव्रता के धमाके में सुरक्षा बलों को अब तक 'कुछ ठोस' नहीं मिला है क्योंकि घटना के वक्त विस्फोट स्थल के पास लगे अधिकतर सीसीटीवी कैमरे 'काम नहीं कर रहे' थे. आधिकारिक पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ (स्पेशल सेल) के जांच दल ने दिन में दूतावास के निकट स्थित विस्फोट स्थल का और साक्ष्य जुटाने के उद्देश्य से दौरा किया. उन्होंने कहा कि उन्हें इलाके के कुछ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल हो गई है. हालांकि एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, 'हमें कुछ सीसीटीवी फुटेज बरामद हुई है लेकिन अब तक कुछ ठोस नहीं मिला है क्योंकि दूतावास के पास स्थित इलाके में अधिकतर सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे.'
दिल्ली ब्लास्ट : विस्फोटकों की जांच करने पहुंचा एनएसजी दस्ता
17:57 January 30
विस्फोट स्थल के पास लगे अधिकतर सीसीटीवी काम नहीं कर रहे थे
17:01 January 30
इजरायल दूतावास के पास मिला अधजला कपड़ा, पॉलीथिन बैग
इजरायल दूतावास के पास विस्फोट स्थल से बरामद आधे जले कपड़े और पॉलीथिन बैग की जांच अधिकृत एजेंसियों द्वारा की जा रही है.
16:27 January 30
इजरायल दूतावास
इजरायल दूतावास के पास हुए धमाके की जांच में एनआईए भी जुट गई है. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का एक दल इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों की जांच के लिए पहुंचा.
17:57 January 30
विस्फोट स्थल के पास लगे अधिकतर सीसीटीवी काम नहीं कर रहे थे
इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार शाम हुए कम तीव्रता के धमाके में सुरक्षा बलों को अब तक 'कुछ ठोस' नहीं मिला है क्योंकि घटना के वक्त विस्फोट स्थल के पास लगे अधिकतर सीसीटीवी कैमरे 'काम नहीं कर रहे' थे. आधिकारिक पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ (स्पेशल सेल) के जांच दल ने दिन में दूतावास के निकट स्थित विस्फोट स्थल का और साक्ष्य जुटाने के उद्देश्य से दौरा किया. उन्होंने कहा कि उन्हें इलाके के कुछ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल हो गई है. हालांकि एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, 'हमें कुछ सीसीटीवी फुटेज बरामद हुई है लेकिन अब तक कुछ ठोस नहीं मिला है क्योंकि दूतावास के पास स्थित इलाके में अधिकतर सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे.'
17:01 January 30
इजरायल दूतावास के पास मिला अधजला कपड़ा, पॉलीथिन बैग
इजरायल दूतावास के पास विस्फोट स्थल से बरामद आधे जले कपड़े और पॉलीथिन बैग की जांच अधिकृत एजेंसियों द्वारा की जा रही है.
16:27 January 30
इजरायल दूतावास
इजरायल दूतावास के पास हुए धमाके की जांच में एनआईए भी जुट गई है. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का एक दल इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों की जांच के लिए पहुंचा.