ETV Bharat / bharat

थाने में अचानक हुआ विस्फोट, पांच घायल - Blast after fire in garbage

झारखंड के पलामू के चैनपुर थाने में रविवार को सफाई के दौरान अचानक विस्फोट (Blast during cleaning in chainpur police station palamu) हो गया. इसमें चार चौकीदार और थाने के मुंशी घायल हो गए. घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

blast
blast
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 8:22 PM IST

पलामूः पलामू के चैनपुर थाने में रविवार को सफाई के दौरान विस्फोट (Blast during cleaning in chainpur police station palamu) हो गया. इस विस्फोट में थाने के मुंशी समेत पांच लोग जख्मी हो गए. घायलों में चार चौकीदार हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. घटनास्थल से पुरानी बोतल के टुकड़े मिले हैं. इसी में विस्फोट होना बताया जा रहा है.

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार को थाने में सफाई चल रही थी, इसी क्रम में ब्लास्ट हुआ है. यह ब्लास्ट बोतल या सुतली बम का है, इस बिंदु पर जांच की जा रही है. वरीय अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है. आशंका जताई जा रही है सफाई के दौरान गर्म हो कर बोतल में विस्फोट हुआ.

हर रविवार को थाने में होती है सफाई

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रत्येक रविवार को थाने में चौकीदार जमा होते हैं. इस दौरान उनकी सूचनाओं की समीक्षा होती है. रविवार को भी सभी चौकीदार जमा हुए थे. चौकीदार सफाई अभियान चला रहे थे, इसी दौरान थाने में एक जगह कचरे को इकट्ठा कर आग लगा दी गई. इसी आग में विस्फोट (Blast after fire in garbage) हुआ.

ये हुए घायल

इस विस्फोट में चैनपुर थाने के मुंशी सुबोध कुमार, संतु मांझी, नंदू माझी, और फेकन मांझी जख्मी हो गए. सभी को तत्काल थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए MMCH में भर्ती कराया. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टर की टीम सभी के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. घटनास्थल पर जांच के लिए एसपी चंदन कुमार सिन्हा और अभियान रिश्ते बृजेंद्र मिश्रा पहुंच गए हैं.

पढ़ेंः BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से बरामद की करोड़ों की हेरोइन

पलामूः पलामू के चैनपुर थाने में रविवार को सफाई के दौरान विस्फोट (Blast during cleaning in chainpur police station palamu) हो गया. इस विस्फोट में थाने के मुंशी समेत पांच लोग जख्मी हो गए. घायलों में चार चौकीदार हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. घटनास्थल से पुरानी बोतल के टुकड़े मिले हैं. इसी में विस्फोट होना बताया जा रहा है.

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार को थाने में सफाई चल रही थी, इसी क्रम में ब्लास्ट हुआ है. यह ब्लास्ट बोतल या सुतली बम का है, इस बिंदु पर जांच की जा रही है. वरीय अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है. आशंका जताई जा रही है सफाई के दौरान गर्म हो कर बोतल में विस्फोट हुआ.

हर रविवार को थाने में होती है सफाई

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रत्येक रविवार को थाने में चौकीदार जमा होते हैं. इस दौरान उनकी सूचनाओं की समीक्षा होती है. रविवार को भी सभी चौकीदार जमा हुए थे. चौकीदार सफाई अभियान चला रहे थे, इसी दौरान थाने में एक जगह कचरे को इकट्ठा कर आग लगा दी गई. इसी आग में विस्फोट (Blast after fire in garbage) हुआ.

ये हुए घायल

इस विस्फोट में चैनपुर थाने के मुंशी सुबोध कुमार, संतु मांझी, नंदू माझी, और फेकन मांझी जख्मी हो गए. सभी को तत्काल थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए MMCH में भर्ती कराया. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टर की टीम सभी के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. घटनास्थल पर जांच के लिए एसपी चंदन कुमार सिन्हा और अभियान रिश्ते बृजेंद्र मिश्रा पहुंच गए हैं.

पढ़ेंः BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से बरामद की करोड़ों की हेरोइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.