ETV Bharat / bharat

MP : नहीं मिला ब्लैक फंगस का इंजेक्शन, 39 मरीजों की मौत

एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन (Amphotericin-B Injection) की कमी के चलते मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. यहां मरीजों को इंजेक्शन न मिल पाने के कारण शहर में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है.

ब्लैक फंगस
ब्लैक फंगस
author img

By

Published : May 30, 2021, 2:31 PM IST

इंदौर: ब्लैक फंगस (Black funges) के मरीजों के इलाज में उपयोग होने वाले एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन (Amphotericin-B injection) की कमी तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में मरीजों को इंजेक्शन न मिल पाने के कारण शहर में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, यहां के तमाम अस्पतालों में करीब 440 मरीज अभी भी इस संक्रमण से जूझ रहे हैं.

39 ब्लैक फंगस के मरीजों की मौत
कोरोना की दूसरी लहर में ब्लैक फंगस का संक्रमण कोरोना से भी ज्यादा घातक साबित हो रहा है. इस संक्रमण की चपेट में जो लोग आ रहे हैं, उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए अस्पतालों में इंजेक्शन ही नहीं हैं. मांग की तुलना में गिनती के जो इंजेक्शन आते हैं. उनसे मरीजों का इलाज संभव नहीं हो रहा है. यही वजह है कि अब तक भर्ती 509 मरीजों में से 39 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 440 का इलाज अभी भी शहर के निजी एवं शासकीय अस्पतालों में चल रहा है.

पढ़ें - भारत में कोविड-19 के 1.65 लाख नए मामले, 46 दिनों में सबसे कम

एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन आपूर्ती बढ़ाने की मांगदरअसल, इंदौर में मरीजों के लिए फिलहाल शहर के पांच दवा स्टॉकिस्ट से इंजेक्शन की सीमित आपूर्ति हो रही है. मांग और आपूर्ति की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिलहाल भर्ती 440 मरीजों में के लिए औसतन डेढ़ सौ इंजेक्शन ही उपलब्ध हो पा रहे हैं, जबकि एक मरीज के लिए 80 डोज लगना जरूरी होता है. लिहाजा 1 दिन में मरीजों को 5 डोज लगने के स्थान पर इक्का-दुक्का डोज लग पा रहे हैं. इसमें भी इंजेक्शन सिर्फ उन मरीजों को मुहैया कराए जा रहे हैं जिनकी हालत तेजी से बिगड़ रही है. हालांकि सीमित इंजेक्शन लगाए जाने के चलते संक्रमण को रोक पाना मुश्किल हो रहा है. ऐसी स्थिति में अब इंदौर प्रशासन ने राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार और अन्य माध्यमों से मरीजों के हित में amphotericin-B injection की आपूर्ति बढ़ाने की गुहार लगाई है.

इंदौर: ब्लैक फंगस (Black funges) के मरीजों के इलाज में उपयोग होने वाले एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन (Amphotericin-B injection) की कमी तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में मरीजों को इंजेक्शन न मिल पाने के कारण शहर में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, यहां के तमाम अस्पतालों में करीब 440 मरीज अभी भी इस संक्रमण से जूझ रहे हैं.

39 ब्लैक फंगस के मरीजों की मौत
कोरोना की दूसरी लहर में ब्लैक फंगस का संक्रमण कोरोना से भी ज्यादा घातक साबित हो रहा है. इस संक्रमण की चपेट में जो लोग आ रहे हैं, उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए अस्पतालों में इंजेक्शन ही नहीं हैं. मांग की तुलना में गिनती के जो इंजेक्शन आते हैं. उनसे मरीजों का इलाज संभव नहीं हो रहा है. यही वजह है कि अब तक भर्ती 509 मरीजों में से 39 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 440 का इलाज अभी भी शहर के निजी एवं शासकीय अस्पतालों में चल रहा है.

पढ़ें - भारत में कोविड-19 के 1.65 लाख नए मामले, 46 दिनों में सबसे कम

एंफोटरइसिन-बी इंजेक्शन आपूर्ती बढ़ाने की मांगदरअसल, इंदौर में मरीजों के लिए फिलहाल शहर के पांच दवा स्टॉकिस्ट से इंजेक्शन की सीमित आपूर्ति हो रही है. मांग और आपूर्ति की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिलहाल भर्ती 440 मरीजों में के लिए औसतन डेढ़ सौ इंजेक्शन ही उपलब्ध हो पा रहे हैं, जबकि एक मरीज के लिए 80 डोज लगना जरूरी होता है. लिहाजा 1 दिन में मरीजों को 5 डोज लगने के स्थान पर इक्का-दुक्का डोज लग पा रहे हैं. इसमें भी इंजेक्शन सिर्फ उन मरीजों को मुहैया कराए जा रहे हैं जिनकी हालत तेजी से बिगड़ रही है. हालांकि सीमित इंजेक्शन लगाए जाने के चलते संक्रमण को रोक पाना मुश्किल हो रहा है. ऐसी स्थिति में अब इंदौर प्रशासन ने राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार और अन्य माध्यमों से मरीजों के हित में amphotericin-B injection की आपूर्ति बढ़ाने की गुहार लगाई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.