सूरत: यहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की एक जनसभा में कुछ युवाओं ने काले झंडे दिखाए गए और 'मोदी, मोदी' के नारे भी लगाए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओवैसी सूरत पूर्वी सीट से पार्टी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए गये थे. वह पार्टी के नेता और पूर्व विधायक वारिश पठान के साथ जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
उन्होंने जैसे ही भाषण शुरू किया वहां मौजूद लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया. काले झंडे दिखाते हुए वे मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. ओवैसी और उनकी पार्टी के नेताओं के लिए यह बेहद असहज माहौल बन गया. ओवैसी के सामने मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी नारेबाजी की और काले झंडे भी दिखाए. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
बता दें कि पिछले सप्ताह एआईएमआईएम की ओर से आरोप लगाया गया था कि ओवैसी को निशाना बनाकर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए. हालांकि, रेलवे की ओर से इन दावों को खारिज कर दिया गया था. इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी विरोध का सामना करना पड़ा था. वडोदरा में एयरपोर्ट से निकलते समय उनके सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा आज करेंगी नॉमिनेशन
उल्लेखनीय है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election 2022) की तारीखों का आज ऐलान कर दिया गया है. गुजरात में कुल 182 सीटों के लिए एक और पांच दिसंबर को चुनाव होगा. पहले चरण में 89 सीटों के लिए चुनाव होगा जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए वोटिंग होगी. गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. मतगणना 8 दिसंबर को हिमाचल विधानसभा चुनाव नतीजों के साथ होगी.