नई दिल्ली: भाजपा सांसदों ने संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने और विजय चौक पर धरना दिया. विजय चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा विधायक ने कहा, 'हम राहुल गांधी से माफी की मांग करते हैं. वह ओबीसी समुदाय को इस तरह बदनाम नहीं कर सकते, जब तक वह (राहुल गांधी) माफी नहीं मांगते, हम देश भर में अपना विरोध जारी रखेंगे.'
भाजपा सांसदों द्वारा उठाई गई मांग ऐसे समय में आई है जब संसद पहले से ही सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों दलों के सांसदों के अनियंत्रित व्यवहार का गवाह रही है. ब्रिटेन में भारतीय लोकतंत्र के बारे में टिप्पणी पर सत्तारूढ़ दल, राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहा है, जबकि विपक्ष अडाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग कर रहा है.
भाजपा के ओबीसी सांसद विशेष रूप से 'मोदी सरनेम' पर राहुल गांधी की टिप्पणी का मुद्दा उठा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी समुदाय से आते हैं. भाजपा के एक विधायक ने कहा, 'देश ओबीसी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. राहुल गांधी को ओबीसी से माफी मांगनी चाहिए.' बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति गांधी की नफरत उनके ब्रिटेन दौरे के दौरान साफ दिखी थी.
उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए पूरे ओबीसी समुदाय पर हमला करना अपना अधिकार समझा.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से जोड़कर दलितों पर हमला किया.'
हालांकि, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने 'विक्टिम कार्ड' खेलने के लिए ईरानी की तीखी आलोचना की. श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, 'स्मृति ईरानी विक्टिम कार्ड क्यों खेल रही हैं? आप एक स्ट्रिंग महिला और एक सांसद हैं, इसलिए कृपया विक्टिम कार्ड खेलना बंद करें.'
श्रीनेत ने कहा कि 'लखीमपुर और हाथरस कांड पर क्यों स्मृति ईरानी चुप रहीं... जब एक बीजेपी सांसद ने खुलेआम महिला सांसदों को बदनाम किया तो वो (स्मृति ईरानी) क्यों चुप रहीं.'
कांग्रेस नेता, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी का जिक्र कर रही थीं, उन्होंने अपने ट्विटर फॉलोअर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा और कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह पर कोई लूज कमेंट नहीं करने को कहा 'क्योंकि हिंदू धर्म नगर वधु का भी सम्मान करता है.'
पढ़ें- Adhir Ranjan Chowdhary: ओबीसी समुदाय पर राजनीति कर रही बीजेपी : अधीर रंजन चौधरी
पढ़ें- स्मृति का पलटवार: राहुल ने संसद और देश-विदेश में पीएम मोदी को लेकर झूठ बोला