ETV Bharat / bharat

Political Developments In Bihar : बिहार घटनाक्रम पर बीजेपी की नजर, ये पांच घटनाएं क्या कर रही इशारा? - BJPs eye on political developments in Bihar

बिहार में भले ही भाजपा से नीतीश की पार्टी का गठबंधन टूटे समय हो गया, लेकिन हाल की कुछ ऐसी घटनाएं हैं जिनसे लगता है कि दोनों के बीच कुछ न कुछ तो अभी भी ऐसा है जो उन्हें फिर करीब ला सकता है. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

Political Developments In Bihar
बिहार घटनाक्रम पर बीजेपी की नजर
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 10:08 PM IST

आरपी सिंह से बातचीत

नई दिल्ली : बिहार में लालू यादव, उनकी पत्नी और बेटी समेत 14 लोगों पर पुराने मामले में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की है. 14 मार्च को न्यायालय में उपस्थित होने का समन किया गया है.

पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के खिलाफ उनके रेल मंत्री के कार्यकाल के मुकदमे को लेकर सीबीआई ने सोमवार को एकबार फिर से पूछताछ की जिसके बाद बिहार की राजनीति में एकबार फिर बवाल शुरू हो चुका है. सूत्रों की मानें तो केंद्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी नजर बनाए हुए है (BJPs eye on political developments in Bihar). सियासी उठापटक को लेकर अलग अलग बनने वाले हालात पर तैयारी शुरू हो चुकी है. हालांकि बीजेपी के ज्यादातर नेता बिहार सरकार और आरजेडी से सवाल तो कर रहे हैं, लेकिन ये हमला सिर्फ आरजेडी पर किया जा रहा, जबकि सवाल सीधे सीधे राज्य के मुख्यमंत्री से बनता है.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि जिस तरह पार्टी सिंबल को लेकर जेडीयू में भी मामला चल रहा क्या शिवसेना की कहानी बिहार में भी लिखी जा सकती है या एकबार फिर पुराने गठबंधन के 2 सहयोगी एक प्लेटफार्म पर दोबारा आने की तैयारी कर रहे हैं. फिलहाल इसपर बीजेपी के नेता भी पत्ते खोलने को राजी नहीं, लेकिन सूत्रों की मानें तो बीजेपी के संपर्क में जदयू के कई नेता भी हैं.

पांच घटनाओं से समझें : इस समीकरण से जुड़ी कुछ घटनाएं ऐसी हैं, जो बीजेपी और जेडीयू के निकट भविष्य में करीब आने के संकेत दे रही हैं. हाल की घटनाओं को यदि देखें तो इससे इन बातों को बल मिला है. सिलसिलेवार ढंग से देखा जाए तो पहला वाक्या तब का है जब पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद के पिता की मृत्यु हुई तो नीतीश कुमार, संजय झा और अन्य जेडीयू के नेताओं के साथ कार में गए थे.

दूसरा जब तमिलनाडु में प्रवासी बिहारी मजदूरों पर हमले की खबर सामने आई तो जहां तेजस्वी यादव ने इन खबरों को डाउनप्ले करने की कोशिश की उसी समय नीतीश कुमार से बिहार के नेताओं ने मुलाकात की, जिसके बाद नीतीश कुमार ने एक कमेटी बनाई जो कि तमिलनाडु जाकर बिहार के प्रवासी मजदूरों के हालात का जायजा ले रही है. खास बात ये है कि इस कमेटी में नीतीश कुमार ने बीजेपी के नेताओं को भी शामिल किया था.

तीसरा, नीतीश कुमार के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बधाई और शुभकामनाएं दीं. चर्चा तो यह भी है कि अमित शाह ने भी नीतीश कुमार के जन्मदिन पर फोन करके उन्हें बधाई दी थी. इसके अलावा चौथी घटना ये है कि सूत्रों की मानें तो, जब बिहार के राज्यपाल को बदलने की बात आई थी तो उसके पहले नीतीश कुमार को फोन करके राज्यपाल बदलने की सूचना दी गई थी.

सुनिए नकवी ने क्या कहा

वहीं पांचवी घटना, बिहार में जब एक शहीद के पिता के साथ बिहार पुलिस ने बदसलूकी की और उन्हें जेल में डाल दिया गया तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार को बाकायदा फोन किया और इस मामले की जांच कराने को कहा. जिसके बाद नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में ऐलान किया कि वह इस मामले की जांच कराएंगे.

यह कुछ घटनाएं हैं हाल की जिसके बाद ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार और बीजेपी भविष्य में करीब आ सकते हैं. हालांकि अमित शाह ने कुछ दिन पहले बिहार के दौरे के दौरान कहा था कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं. साथ ही साथ बाकायदा बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पारित भी किया गया था.

ऐसे में जेडीयू के नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच में व्यक्तिगत ना तो दुश्मनी है ना ही कोई प्रतिस्पर्धा है और दोनों के बीच में संबंध बेहद अच्छे हैं, इसलिए ये कहा जा सकता है कि दोनों ही तरफ से विश्वास बढ़ाने में कुछ काम तो हो रहे, मगर अभी इसमें समय लग सकता है. इस मुद्दे पर इस बीच भ्रष्टाचार के मामले में बीजेपी के नेताओं का चौतरफा हमला आरजेडी पर लगातार जारी है.

पढ़ें- CBI Raid : क्या है Land For Job Scam, जानें लालू परिवार पर लगे आरोपों की कहानी

आरपी सिंह से बातचीत

नई दिल्ली : बिहार में लालू यादव, उनकी पत्नी और बेटी समेत 14 लोगों पर पुराने मामले में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की है. 14 मार्च को न्यायालय में उपस्थित होने का समन किया गया है.

पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के खिलाफ उनके रेल मंत्री के कार्यकाल के मुकदमे को लेकर सीबीआई ने सोमवार को एकबार फिर से पूछताछ की जिसके बाद बिहार की राजनीति में एकबार फिर बवाल शुरू हो चुका है. सूत्रों की मानें तो केंद्र में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी नजर बनाए हुए है (BJPs eye on political developments in Bihar). सियासी उठापटक को लेकर अलग अलग बनने वाले हालात पर तैयारी शुरू हो चुकी है. हालांकि बीजेपी के ज्यादातर नेता बिहार सरकार और आरजेडी से सवाल तो कर रहे हैं, लेकिन ये हमला सिर्फ आरजेडी पर किया जा रहा, जबकि सवाल सीधे सीधे राज्य के मुख्यमंत्री से बनता है.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि जिस तरह पार्टी सिंबल को लेकर जेडीयू में भी मामला चल रहा क्या शिवसेना की कहानी बिहार में भी लिखी जा सकती है या एकबार फिर पुराने गठबंधन के 2 सहयोगी एक प्लेटफार्म पर दोबारा आने की तैयारी कर रहे हैं. फिलहाल इसपर बीजेपी के नेता भी पत्ते खोलने को राजी नहीं, लेकिन सूत्रों की मानें तो बीजेपी के संपर्क में जदयू के कई नेता भी हैं.

पांच घटनाओं से समझें : इस समीकरण से जुड़ी कुछ घटनाएं ऐसी हैं, जो बीजेपी और जेडीयू के निकट भविष्य में करीब आने के संकेत दे रही हैं. हाल की घटनाओं को यदि देखें तो इससे इन बातों को बल मिला है. सिलसिलेवार ढंग से देखा जाए तो पहला वाक्या तब का है जब पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद के पिता की मृत्यु हुई तो नीतीश कुमार, संजय झा और अन्य जेडीयू के नेताओं के साथ कार में गए थे.

दूसरा जब तमिलनाडु में प्रवासी बिहारी मजदूरों पर हमले की खबर सामने आई तो जहां तेजस्वी यादव ने इन खबरों को डाउनप्ले करने की कोशिश की उसी समय नीतीश कुमार से बिहार के नेताओं ने मुलाकात की, जिसके बाद नीतीश कुमार ने एक कमेटी बनाई जो कि तमिलनाडु जाकर बिहार के प्रवासी मजदूरों के हालात का जायजा ले रही है. खास बात ये है कि इस कमेटी में नीतीश कुमार ने बीजेपी के नेताओं को भी शामिल किया था.

तीसरा, नीतीश कुमार के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बधाई और शुभकामनाएं दीं. चर्चा तो यह भी है कि अमित शाह ने भी नीतीश कुमार के जन्मदिन पर फोन करके उन्हें बधाई दी थी. इसके अलावा चौथी घटना ये है कि सूत्रों की मानें तो, जब बिहार के राज्यपाल को बदलने की बात आई थी तो उसके पहले नीतीश कुमार को फोन करके राज्यपाल बदलने की सूचना दी गई थी.

सुनिए नकवी ने क्या कहा

वहीं पांचवी घटना, बिहार में जब एक शहीद के पिता के साथ बिहार पुलिस ने बदसलूकी की और उन्हें जेल में डाल दिया गया तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार को बाकायदा फोन किया और इस मामले की जांच कराने को कहा. जिसके बाद नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में ऐलान किया कि वह इस मामले की जांच कराएंगे.

यह कुछ घटनाएं हैं हाल की जिसके बाद ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार और बीजेपी भविष्य में करीब आ सकते हैं. हालांकि अमित शाह ने कुछ दिन पहले बिहार के दौरे के दौरान कहा था कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं. साथ ही साथ बाकायदा बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पारित भी किया गया था.

ऐसे में जेडीयू के नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच में व्यक्तिगत ना तो दुश्मनी है ना ही कोई प्रतिस्पर्धा है और दोनों के बीच में संबंध बेहद अच्छे हैं, इसलिए ये कहा जा सकता है कि दोनों ही तरफ से विश्वास बढ़ाने में कुछ काम तो हो रहे, मगर अभी इसमें समय लग सकता है. इस मुद्दे पर इस बीच भ्रष्टाचार के मामले में बीजेपी के नेताओं का चौतरफा हमला आरजेडी पर लगातार जारी है.

पढ़ें- CBI Raid : क्या है Land For Job Scam, जानें लालू परिवार पर लगे आरोपों की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.