ETV Bharat / bharat

भाजपा नेता को पार्टी ने किया निष्कासित, तीसरी बेटी पैदा होने पर पत्नी ने उसे मंदिर के बाहर छोड़ गढ़ी थी झूठी खबर - भाजपा नेता को पार्टी ने किया निष्कासित

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष वासु रुखड़ को पार्टी से निकाल दिया है. दरअसल, वासु की पत्नी ने तीसरी बेटी पैदा होने पर उसे मंदिर के बाहर छोड़ दिया था और बच्ची के अगवा हो जाने की खबर पुलिस को दी थी. जांच के बाद पता चला कि तीसरी बेटी के होने से दंपति हताश हो गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 10:08 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष वासु रुखड़ को प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. दरअसल, वासु रुखड़ की पत्नी ने बच्ची के अगवा होने की सूचना पुलिस को दी थी. लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि तीसरी बार बेटी पैदा होने पर दंपति निराश हो गया था और बच्ची को मंदिर के बाहर छोड़ दिया और उसके अगवा होने की सूचना पुलिस को दी. इस वजह से पार्टी ने वासु रुखड़ को बीजेपी से निष्कासित कर दिया है.

मध्य जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम लगभग सवा पांच बजे एक महिला ने कॉल कर पुलिस को खबर दी कि बाइक सवार दो बदमाशों ने रानी झांसी रोड पर मामा-भांजा की मजार के पास उसकी बच्ची छीन ली है. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. इसके बाद स्थानीय पुलिस के अलावा जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम को बच्ची की तलाश में लगाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार रात को एक मंदिर के बाहर बच्ची मिली. जब बच्ची की मां से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई.

वासु रुखड़ को निष्कासित किए जाने की चिट्ठी
वासु रुखड़ को निष्कासित किए जाने की चिट्ठी

ये भी पढ़ेंः चाइनीज मांझा पर डिटेल जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करे दिल्ली पुलिस: हाईकोर्ट

मामला संदिग्ध लगने पर जब बच्ची की मां से पूछताछ हुई तो वह बार-बार बयान बदलने लगी. बाद में उसने कबूला कि लगातार तीसरी बेटी होने से हताश होकर उसने बच्ची को मंदिर के बाहर छोड़ दिया और पुलिस को झूठी कॉल की. उसने बताया कि खुद ही बच्ची को मौरिस नगर छोड़कर पुलिस को झूठी कॉल की थी. महिला को लगातार तीसरी बार बेटी पैदा हुई थी. इस बात से वह परेशान थी. वहीं, मामले पर पति ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः DDA की कार्रवाई से पहले महरौली इलाके में हड़कंप, भारी पुलिस बल की तैनाती

नई दिल्लीः दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष वासु रुखड़ को प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. दरअसल, वासु रुखड़ की पत्नी ने बच्ची के अगवा होने की सूचना पुलिस को दी थी. लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि तीसरी बार बेटी पैदा होने पर दंपति निराश हो गया था और बच्ची को मंदिर के बाहर छोड़ दिया और उसके अगवा होने की सूचना पुलिस को दी. इस वजह से पार्टी ने वासु रुखड़ को बीजेपी से निष्कासित कर दिया है.

मध्य जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम लगभग सवा पांच बजे एक महिला ने कॉल कर पुलिस को खबर दी कि बाइक सवार दो बदमाशों ने रानी झांसी रोड पर मामा-भांजा की मजार के पास उसकी बच्ची छीन ली है. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. इसके बाद स्थानीय पुलिस के अलावा जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम को बच्ची की तलाश में लगाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार रात को एक मंदिर के बाहर बच्ची मिली. जब बच्ची की मां से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई.

वासु रुखड़ को निष्कासित किए जाने की चिट्ठी
वासु रुखड़ को निष्कासित किए जाने की चिट्ठी

ये भी पढ़ेंः चाइनीज मांझा पर डिटेल जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करे दिल्ली पुलिस: हाईकोर्ट

मामला संदिग्ध लगने पर जब बच्ची की मां से पूछताछ हुई तो वह बार-बार बयान बदलने लगी. बाद में उसने कबूला कि लगातार तीसरी बेटी होने से हताश होकर उसने बच्ची को मंदिर के बाहर छोड़ दिया और पुलिस को झूठी कॉल की. उसने बताया कि खुद ही बच्ची को मौरिस नगर छोड़कर पुलिस को झूठी कॉल की थी. महिला को लगातार तीसरी बार बेटी पैदा हुई थी. इस बात से वह परेशान थी. वहीं, मामले पर पति ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः DDA की कार्रवाई से पहले महरौली इलाके में हड़कंप, भारी पुलिस बल की तैनाती

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.