कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता पामेला गोस्वामी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के बाद कोलकाता की एनडीपीएस अदालत ने पामेला गोस्वामी को 25 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
पश्चिम बंगाल में भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा की राज्य सचिव पामेला गोस्वामी को शुक्रवार को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था.
इससे पहले, पामेला ने कोलकाता की अदालत से लॉक-अप में ले जाए जाने के दौरान संवाददाताओं से कहा था कि वह मामले में सीआईडी जांच चाहती हैं. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के करीबी और पार्टी नेता राकेश सिंह ने उनके खिलाफ साजिश रची है.
पामेला ने राकेश सिंह को भी गिरफ्तार किए जाने की मांग की है.
हालांकि, भाजपा की प्रदेश कमेटी के सदस्य सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और कोलकाता पुलिस उनके खिलाफ साजिश रच रही है तथा पामेला को सिखा-पढ़ा दिया है.