बीदर: कर्नाटक के बीदर जिले में केंद्रीय मंत्री की कार पर शनिवार को हमला कर दिया गया. यहां के बसवकल्याण शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व एक रैली का आयोजन किया था जिसमें भाग लेने केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा भी पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान मंत्री भगवंत खुबा की गाड़ी पर पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल रैली में मंत्री भगवंत खुबा की विधायक शरणु सलगार के समर्थकों के बीच इस बात को लेकर कहासुनी हो गई की उन्होंने रैली में विधायक को नजरअंदाज किया. बाद में मंत्री भगवंत खुबा के जाते समय विधायक शरणु सरगार के जाते जमकर बवाल काटा और उनकी गाड़ी पर हमला किया. इस दौरान एक समर्थक ने उनकी गाड़ी का नंबर प्लेट खींचकर गाड़ी पर दे मारा. इस घटना से अन्य भाजपा कार्यकर्ता परेशान हुए. बता दें कि केंद्र सरकार में भगवंत खुबा, केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री, नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हैं.
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायक की गाड़ी पर हमला