कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच कर रही सीबीआई ने भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हत्या के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक परेश पॉल को तलब किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि विधायक को बुधवार को सीबीआई के अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. अधिकारी ने बताया, 'पॉल को अभिजीत सरकार की हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए हमारे अधिकारियों के समक्ष बुधवार को कोलकाता में पेश होने का नोटिस जारी किया गया है.'
अभिजीत सरकार के परिवार ने आरोप लगाया था कि पॉल उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार हैं. भाजपा कार्यकर्ता की पिछले साल दो मई को कोलकाता के कनकुरगची में हत्या कर दी गई थी. इससे कुछ समय पहले ही पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. सीबीआई ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद पिछले साल अगस्त में इस बाबत मामला दर्ज किया था. अदालत ने सीबीआई को चुनाव बाद हत्या और बलात्कार की घटनाओं की जांच करने के निर्देश दिए थे.
अभिजीत के परिवार ने आरोप लगाया था कि कोलकाता पुलिस मामले की ठीक से जांच नहीं कर रही है और हत्या के लिए जिम्मेदार 'तृणमूल गुंडों' को गिरफ्तार नहीं कर रही है, जो न केवल खुला घूम रहे हैं, बल्कि परिवार के सदस्यों को धमकी भी दे रहे हैं. पीड़िता के बड़े भाई बिस्वजीत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और कलकत्ता हाई कोर्ट में सरकार की मौत की जांच के लिए याचिकाएं दायर की थीं. फिलहाल सीबीआई इस हत्याकांड की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- HC ने भाजपा नेता अभिजीत सरकार के शव की पहचान के लिए DNA जांच का आदेश दिया
(एजेंसी इनपुट)