ETV Bharat / bharat

बीजेपी की महिला नेत्री के बेटे की कार पर बमबाजी, सीसीटीवी फुटेज आया सामने - प्रयागराज में बमबाजी

प्रयागराज में गुरुवार को भाजपा की महिला नेत्री विजय लक्ष्मी सिंह चंदेल के बेटे की गाड़ी पर बमबाजी की गई. बाइक सवार बदमाश गाड़ी के अगले हिस्से पर एक के बाद एक बम फेंककर फरार हो गए.

Etv Bharat
BJP woman leader Vijay Laxmi Singh Chandel Vijay Laxmi Singh Chandel BJP leader Vijay Laxmi Singh Chandel भाजपा महिला नेत्री विजय लक्ष्मी सिंह चंदेल विजय लक्ष्मी सिंह चंदेल भाजपा महिला नेता के बेटे पर हमला भाजपा महिला नेता के बेटे की गाड़ी पर बमबाजी Vijay Laxmi Singh Chandel son car was bombed प्रयागराज में बमबाजी Bombing in Prayagraj
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 12:37 PM IST

प्रयागराज में बमबाजी का वीडियो

प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि जिले में एक बार फिर बमबाजी की वारदात सामने आई है. गंगापार इलाके के झूंसी थाना क्षेत्र में भाजपा की महिला नेत्री के बेटे की गाड़ी पर दो बम फेंके गए. हमले का यह वीडियो पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हालांकि बाइक सवार हमलावरों की बमबाजी से कार सवार युवकों को कोई चोट नहीं आई. वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं. घटना के बाद बीजेपी महिला नेता विजय लक्ष्मी सिंह चंदेल ने इलाके के ही एक युवक पर बेटे को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री ने बताया कि गुरुवार की रात उनका बेटा एक रिश्तेदार के यहां गया था. जहां से बाहर निकलकर वो अपनी गाड़ी में बैठा ही था कि सामने से दो अलग-अलग बाइक पर आए 6 हमलवारों ने उसकी गाड़ी के अगले हिस्से पर बम से हमला कर दिया. उन्होंने एक के बाद एक दो बम से गाड़ी को निशाना बनाया और फरार हो गए. भाजपा नेत्री ने इलाके में रहने वाले पुलिस कांस्टेबल शिव बचन यादव के बेटे शिवम यादव पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने सरेआम बमबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस से शिकायत की. इसके साथ ही भाजपा नेत्री ने यह भी मांग की है कि पुलिस वारदात के पीछे की वजह पता लगाए. गौरतलब है कि अचानक से हुई बमबाजी से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, आसपास मौजूद लोग डर की वजह से इधर उधर भागने लगे. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस हमले में कार सवार बीजेपी नेत्री का बेटा और उसका दोस्त सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रेमी ने पहले प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की, फिर खुद को मारी गोली?

प्रयागराज में बमबाजी का वीडियो

प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि जिले में एक बार फिर बमबाजी की वारदात सामने आई है. गंगापार इलाके के झूंसी थाना क्षेत्र में भाजपा की महिला नेत्री के बेटे की गाड़ी पर दो बम फेंके गए. हमले का यह वीडियो पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हालांकि बाइक सवार हमलावरों की बमबाजी से कार सवार युवकों को कोई चोट नहीं आई. वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं. घटना के बाद बीजेपी महिला नेता विजय लक्ष्मी सिंह चंदेल ने इलाके के ही एक युवक पर बेटे को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री ने बताया कि गुरुवार की रात उनका बेटा एक रिश्तेदार के यहां गया था. जहां से बाहर निकलकर वो अपनी गाड़ी में बैठा ही था कि सामने से दो अलग-अलग बाइक पर आए 6 हमलवारों ने उसकी गाड़ी के अगले हिस्से पर बम से हमला कर दिया. उन्होंने एक के बाद एक दो बम से गाड़ी को निशाना बनाया और फरार हो गए. भाजपा नेत्री ने इलाके में रहने वाले पुलिस कांस्टेबल शिव बचन यादव के बेटे शिवम यादव पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने सरेआम बमबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस से शिकायत की. इसके साथ ही भाजपा नेत्री ने यह भी मांग की है कि पुलिस वारदात के पीछे की वजह पता लगाए. गौरतलब है कि अचानक से हुई बमबाजी से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, आसपास मौजूद लोग डर की वजह से इधर उधर भागने लगे. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस हमले में कार सवार बीजेपी नेत्री का बेटा और उसका दोस्त सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रेमी ने पहले प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की, फिर खुद को मारी गोली?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.