दमन : भाजपा और जदयू ने केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली (डीएनएच) और दमन एवं दीव में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में अलग-अलग जीत दर्ज की है. दमन जिला पंचायत, दमन नगरपालिका, दीव जिला पंचायत, दादरा और नगर हवेली जिला पंचायत एवं इसकी सिलवासा नगरपालिका के लिए आठ नवंबर को चुनाव हुआ था.
निर्वाचन अधिकारियों द्वारा घोषित नतीजों के मुताबिक, भाजपा दमन नगरपालिका में सत्ता बरकरार रखने में कामयाब रही. वहीं, दमन जिला पंचायत में इसने जीत दर्ज की. दमन जिला पंचायत पर 2015 से कांग्रेस और कुछ निर्दलीय सदस्यों के गठबंधन का शासन था.
दमन नगरपालिका के 15 वार्डों में से भाजपा ने 11, कांग्रेस ने एक और निर्दलीयों ने तीन वार्डों में जीत दर्ज की.
दमन जिला पंचायत की 16 सीटों में से भाजपा ने नौ पर तो सात सीटों पर निर्दलीयों ने कब्जा किया.
भाजपा दीव जिला पंचायत में आठ में से पांच सीटें जीतकर अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रही. तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलीं.
दादरा और नगर हवेली में मुख्य मुकाबला भाजपा और जदयू के बीच था जिसे निर्दलीय सांसद मोहन डेल्कर का समर्थन हासिल था.
यह भी पढ़ें- बिहार विजय के बाद बोले पीएम मोदी, मौत के खेल से कोई मत नहीं पाता
डेल्कर के समर्थन से जदयू ने दादरा और नगर हवेली जिला पंचायत पर कब्जा कर लिया. इस पर 2015 से कांग्रेस का शासन था. जदयू ने 20 में से 17 सीटों पर कब्जा किया तो भाजपा को सिर्फ तीन सीटें ही मिलीं.
वहीं, भाजपा दादरा और नगर हवेली की सिलवासा नगरपालिका में 15 में से नौ सीटें जीतकर अपना शासन बचा पाने में कामयाब रही. जदयू ने दमन एवं दीव में उम्मीदवार खड़े नहीं किए थे.