ETV Bharat / bharat

बंगाल इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया में प्रशिक्षण देगी भाजपा - bjp west bengal

2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा ने कमर कस ली है. इसी क्रम में भाजपा अब पश्चिम बंगाल में अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए विशेष सोशल मीडिया प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराने जा रही है.

BJP to train unit leaders social media west bengal
नेताओं कार्यकर्ताओं सोशल मीडिया प्रशिक्षण देगी भाजपा बंगाल
author img

By

Published : May 26, 2022, 10:41 PM IST

कोलकाता: साल 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर, भाजपा पश्चिम बंगाल में सोशल मीडिया पर प्रचार करने पर जोर दे रही है. भाजपा, साल 2019 की सफलता को दोहराने के इरादे से पूरे पश्चिम बंगाल में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, विधायकों और सांसदों और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए विशेष सोशल मीडिया प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराएगी. राज्य के सोशल मीडिया सेल के प्रभारी उज्जवल पारिक ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल में सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं तक पहुंचना है.

यह भी पढ़ें- पूर्वोत्तर भारत में BJP को कामयाबी दिलाने के लिए 35,000 स्वयंसेवकों की बहाली करेगा RSS

इसके साथ ही पारेक ने यह भी कहा कि 2019 के लोकसभा में बीजेपी ने राज्य की 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. सोशल मीडिया सेल ने इसे हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक सोशल मीडिया पर पार्टी हमेशा से ही काफी मजबूत रही है. भाजपा के पास सभी जिलों और मंडलों के स्तर पर विशेष सोशल मीडिया टीमें हैं. ये सभी 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रचार में अहम भूमिका निभाएंगे.

कोलकाता: साल 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर, भाजपा पश्चिम बंगाल में सोशल मीडिया पर प्रचार करने पर जोर दे रही है. भाजपा, साल 2019 की सफलता को दोहराने के इरादे से पूरे पश्चिम बंगाल में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, विधायकों और सांसदों और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए विशेष सोशल मीडिया प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराएगी. राज्य के सोशल मीडिया सेल के प्रभारी उज्जवल पारिक ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल में सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं तक पहुंचना है.

यह भी पढ़ें- पूर्वोत्तर भारत में BJP को कामयाबी दिलाने के लिए 35,000 स्वयंसेवकों की बहाली करेगा RSS

इसके साथ ही पारेक ने यह भी कहा कि 2019 के लोकसभा में बीजेपी ने राज्य की 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. सोशल मीडिया सेल ने इसे हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक सोशल मीडिया पर पार्टी हमेशा से ही काफी मजबूत रही है. भाजपा के पास सभी जिलों और मंडलों के स्तर पर विशेष सोशल मीडिया टीमें हैं. ये सभी 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रचार में अहम भूमिका निभाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.