नई दिल्ली : बीजेपी 22 और 23 दिसंबर को बुलाई बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति तैयार करेगी. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बैठक में सभी प्रदेश के अध्यक्षों, प्रभारियों और सभी मोर्चा अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों को बुलाया है. माना जा रहा है की पार्टी 325 सीटों से भी ज्यादा लक्ष्य अपने नेताओं को दे सकती.
सूत्रों की माने तो पार्टी अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई इस बैठक में दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं. पार्टी अपने तमाम पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य देगी. पिछले दिनों पांच राज्यों में हुए चुनाव में तीन महत्वपूर्ण राज्यों में बीजेपी की जीत हुई है और पार्टी इस जीत को आगे भी बरकरार रखना चाहती है. सूत्रों की माने तो इस बैठक में पार्टी की तरफ से प्रस्तावित कॉल सेंटर की स्थापना संबंधी कार्ययोजना के अलावा पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 22 करोड़ मतदाताओं का साथ मिलने के बाद इस बार पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 35 करोड़ मतदाताओं के मत का लक्ष्य पार्टी के सामने रखेंगे. इसके अलावा देशभर के राज्यों में बीजेपी शासित राज्यों में चल रही गेम चेंजर स्कीम पर भी चर्चा करेगी.
बैठक में जिन प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, उनमें कुछ इस प्रकार हैं
- बैठक में होगी विकसित भारत संकल्प अभियान की समीक्षा
- आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर के समीक्षा
- पांच राज्यों के चुनाव परिणामों को लेकर समीक्षा
- वीर बाल दिवस 24 दिसंबर की तैयारी को लेकर समीक्षा
- 25 दिसंबर को अटल जी की जयंती की तैयारी को लेकर के चर्चा
- निर्वाचित प्रतिनिधि प्रशिक्षण को लेकर चर्चा
- विस्तार योजना कॉल सेंटर और मोर्चा के गतिविधियों को लेकर चर्चा
- इसके अलावा इंडिया गठबंधन के खिलाफ पार्टी को क्या रणनीति बनानी है ताकि इस गठबंधन की रणनीति को फेल किया जा सके इन तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी और जेपी नड्डा की बैठक, तीनों राज्यों में सीएम पद के दावेदारों के नामों पर चर्चा