ETV Bharat / bharat

ममता का आरोप, गुजरात चुनाव को देखते हुए CAA-NRC का मुद्दा उठा रही है भाजपा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कृष्णनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर अलग राज्य की मांग उठाकर पश्चिम बंगाल में अलगाववाद को बढ़ावा देने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा सीएए और एनआरसी का मुद्दा उठा रही है.

ममता बनर्जी गुजरात चुनाव
ममता बनर्जी गुजरात चुनाव
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 7:33 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 8:08 PM IST

कृष्णनगर (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा गुजरात में विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का इस्तेमाल कर रही है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख बनर्जी ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में सीएए को कभी भी लागू नहीं होने देंगी. सीएम बनर्जी कृष्णनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं.

उन्होंने कहा, 'जब भी कोई चुनाव आता है, भाजपा सीएए और एनआरसी को लागू करने की बात करती है. ऐसे में अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में लगभग डेढ़ साल का समय बचे होने के बीच इसने फिर से सीएए के मुद्दे को भड़काना शुरू कर दिया है.' पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए टीएमसी प्रमुख ने कहा, 'क्या भाजपा तय करेगी कि कौन नागरिक है और कौन नहीं? मतुआ भी इस देश के नागरिक हैं.' राजनीतिक रूप से शक्तिशाली मतुआ समुदाय में से कई लोग उत्तर 24 परगना और नदिया जिलों में रहते हैं.

साथ ही सीएम बनर्जी ने भाजपा पर अलग राज्य की मांग उठाकर पश्चिम बंगाल में अलगाववाद को बढ़ावा देने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया और कहा कि वह कभी भी राज्य का विभाजन नहीं होने देंगी. उन्होंने कहा, 'भाजपा राज्य के उत्तरी हिस्सों में राजबंशी और गोरखाओं को भड़काकर पश्चिम बंगाल में अलगाववाद को बढ़ावा दे रही है. हम पश्चिम बंगाल का विभाजन कभी नहीं होने देंगे.'

उन्होंने दावा किया कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद सत्ता में नहीं लौटेगी. बनर्जी ने कहा कि 2019 में देश की राजनीतिक स्थिति अलग थी और तब से यह बदल गई है. उन्होंने कहा, '2019 में, देश की राजनीतिक स्थिति अलग थी, बिहार, झारखंड और कई अन्य राज्यों में भाजपा सत्ता में थी. लेकिन अब, देशभर में इसकी राजनीतिक मौजूदगी कम हो गई है, यह अब कई राज्यों में सत्ता में नहीं है.' (पीटीआई-भाषा)

कृष्णनगर (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा गुजरात में विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का इस्तेमाल कर रही है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख बनर्जी ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में सीएए को कभी भी लागू नहीं होने देंगी. सीएम बनर्जी कृष्णनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं.

उन्होंने कहा, 'जब भी कोई चुनाव आता है, भाजपा सीएए और एनआरसी को लागू करने की बात करती है. ऐसे में अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में लगभग डेढ़ साल का समय बचे होने के बीच इसने फिर से सीएए के मुद्दे को भड़काना शुरू कर दिया है.' पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए टीएमसी प्रमुख ने कहा, 'क्या भाजपा तय करेगी कि कौन नागरिक है और कौन नहीं? मतुआ भी इस देश के नागरिक हैं.' राजनीतिक रूप से शक्तिशाली मतुआ समुदाय में से कई लोग उत्तर 24 परगना और नदिया जिलों में रहते हैं.

साथ ही सीएम बनर्जी ने भाजपा पर अलग राज्य की मांग उठाकर पश्चिम बंगाल में अलगाववाद को बढ़ावा देने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया और कहा कि वह कभी भी राज्य का विभाजन नहीं होने देंगी. उन्होंने कहा, 'भाजपा राज्य के उत्तरी हिस्सों में राजबंशी और गोरखाओं को भड़काकर पश्चिम बंगाल में अलगाववाद को बढ़ावा दे रही है. हम पश्चिम बंगाल का विभाजन कभी नहीं होने देंगे.'

उन्होंने दावा किया कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद सत्ता में नहीं लौटेगी. बनर्जी ने कहा कि 2019 में देश की राजनीतिक स्थिति अलग थी और तब से यह बदल गई है. उन्होंने कहा, '2019 में, देश की राजनीतिक स्थिति अलग थी, बिहार, झारखंड और कई अन्य राज्यों में भाजपा सत्ता में थी. लेकिन अब, देशभर में इसकी राजनीतिक मौजूदगी कम हो गई है, यह अब कई राज्यों में सत्ता में नहीं है.' (पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 9, 2022, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.