ETV Bharat / bharat

कश्मीर को यूपी-बिहार बनाने की कोशिश कर रही है भाजपा : महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में रविवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने एक जनसभा का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी विकास के मामले में यूपी और बिहार को कश्मीर जैसा नहीं बना पाई, लेकिन वह कश्मीर को यूपी और बिहार बनाने की कोशिश कर रही है.

etv bharat
महबूबा मुफ्ती
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 7:09 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में रविवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने एक जनसभा का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर को यूपी और बिहार बनाने की कोशिश कर रही है. सभा की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने की. इसमें वरिष्ठ नेता नईम अख्तर और महबूब बेग सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी विकास के मामले में यूपी और बिहार को कश्मीर जैसा नहीं बना पाई, लेकिन वह कश्मीर को यूपी और बिहार बनाने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि कश्मीर में भाजपा द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न जारी है. पीडीपी प्रमुख ने आगे कहा कि बीजेपी ने पहले पीडीपी को तोड़कर राज्य में कई राजनीतिक दलों को खड़ा किया और अब वह कांग्रेस को भी तोड़ना चाहती है.

महबूबा मुफ्ती का बयान

वहीं प्रदेश में होने वाले चुनावों के लेकर उन्होंने कहा कि कभी न कभी तो चुनाव होने ही थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी जम्मू कश्मीर विधानसभा में उन लोगों को पहुंचाना चाहती है जो अनुच्छेद 370 को खत्म करने के फैसले का समर्थन करें और इस फैसले को ठीक साबित करें. हालांकि यहां की जनता इस बात को जानती है.

पढ़ें - हिंदू के बिना भारत नहीं और भारत के बिना​ हिंदू नहीं : भागवत

वहीं सभा में मौजूद ज्यादातर नेताओं ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने और जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा की. इस मौके पर वरिष्ठ नेता महबूब बेग ने कहा कि पांच अगस्त 2019 के बाद कश्मीर में अगर किसी ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई तो वह इकलौती महबूबा मुफ्ती थीं

वहीं नईम अख्तर ने कहा कि केवल पूर्व सीएम ने ही कश्मीर के मौजूदा हालात और आम लोगों की हत्या के खिलाफ आवाज उठाई है .

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में रविवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने एक जनसभा का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर को यूपी और बिहार बनाने की कोशिश कर रही है. सभा की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने की. इसमें वरिष्ठ नेता नईम अख्तर और महबूब बेग सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी विकास के मामले में यूपी और बिहार को कश्मीर जैसा नहीं बना पाई, लेकिन वह कश्मीर को यूपी और बिहार बनाने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि कश्मीर में भाजपा द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न जारी है. पीडीपी प्रमुख ने आगे कहा कि बीजेपी ने पहले पीडीपी को तोड़कर राज्य में कई राजनीतिक दलों को खड़ा किया और अब वह कांग्रेस को भी तोड़ना चाहती है.

महबूबा मुफ्ती का बयान

वहीं प्रदेश में होने वाले चुनावों के लेकर उन्होंने कहा कि कभी न कभी तो चुनाव होने ही थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी जम्मू कश्मीर विधानसभा में उन लोगों को पहुंचाना चाहती है जो अनुच्छेद 370 को खत्म करने के फैसले का समर्थन करें और इस फैसले को ठीक साबित करें. हालांकि यहां की जनता इस बात को जानती है.

पढ़ें - हिंदू के बिना भारत नहीं और भारत के बिना​ हिंदू नहीं : भागवत

वहीं सभा में मौजूद ज्यादातर नेताओं ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने और जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा की. इस मौके पर वरिष्ठ नेता महबूब बेग ने कहा कि पांच अगस्त 2019 के बाद कश्मीर में अगर किसी ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई तो वह इकलौती महबूबा मुफ्ती थीं

वहीं नईम अख्तर ने कहा कि केवल पूर्व सीएम ने ही कश्मीर के मौजूदा हालात और आम लोगों की हत्या के खिलाफ आवाज उठाई है .

Last Updated : Nov 28, 2021, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.