हुबली (कर्नाटक) : कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने रविवार को आरोप लगाया कि कलबुर्गी नगर निगम पर नियंत्रण के लिए भारतीय जनता पार्टी 'ऑपरेशन लोटस' चलाने की कोशिश कर रही है. हाल में संपन्न नगर निगम चुनाव में खंडित जनादेश आया है.
शिवकुमार ने कलबुर्गी नगर निगम पर नियंत्रण करने के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में संवाददाताओं से कहा, 'प्रयास जारी हैं. हमें पता है कि ऑपरेशन लोटस के लिए प्रयास चल रहे हैं. वे जो करना चाहते हैं, कर लें, हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे. पहले घोषणा (महापौर के चुनाव के लिए) हो जाने दें, फिर मैं बोलूंगा.'
पढ़ें :- 'कंपीट विद चाइना' की नीति अभी पूरी तरह लागू नहीं
कलबुर्गी के 55 सदस्यीय नगर निकाय में हाल में हुए चुनाव में खंडित जनादेश मिला, जिसमें कांग्रेस ने 27 सीटें जीती, भाजपा ने 23, जनता दल (सेकुलर) ने चार तथा एक सीट निर्दलीय ने जीती.
बहुमत 28 सीटों पर हासिल होता है, जिससे जद (से) के पार्षद 'किंगमेकर' की भूमिका में आ गए हैं. कांग्रेस और भाजपा को इन चार सदस्यों के समर्थन की जरूरत होगी. ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने उस पार्टी से हाथ मिलाने का फैसला किया है, जो उन्हें महापौर पद का प्रस्ताव दे.
(पीटीआई-भाषा)