कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को घोषणा की कि वह पश्चिम बंगाल में आठ नवंबर से पांच दिन तक रैलियां निकालेगी और प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार से पेट्रोल तथा डीजल पर वैट में कटौती की मांग करेगी.
बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष राजू बनर्जी ने कहा कि सोमवार को दोपहर करीब एक बजे कोलकाता स्थित पार्टी मुख्यालय से रैली निकाली जाएगी.
उन्होंने बताया कि पार्टी इन पांच दिनों में राज्य के विभिन्न खंडों में भी इसी तरह रैलियां निकालेगी.
केंद्र सरकार ने चार नवंबर से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और दस रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी. साथ ही केंद्र ने राज्यों से पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट में कमी करने का अनुरोध किया था.
(पीटीआई-भाषा)