कोंटाई (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का समय जैसै-जैसे करीब आ रहा है, राजनीतिक हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा घटनाक्रम रामनगर विधानसभा क्षेत्र का है. दरअसल, पश्चिम बंगाल के रामनगर में बुधवार को TMC की रैली से पहले झड़प होने के बाद कई लोग घायल हो गए. कोंटाई इलाके में हुई इस घटना के बाद सामने आई जानकारी के मुताबिक यह क्षेत्र भाजपा में शामिल हुए टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है.
पूर्वी मेदिनीपुर की घटना, बदले की कार्रवाई
पुलिस ने कहा कि एक जुलूस के दौरान झड़प उस समय हुई जब भाजपा कार्यकर्ता रामनगर में एक टीएमसी पार्टी कार्यालय के पास से गुजर रहे थे. घटना पूर्वी मेदिनीपुर जिले में हुई है. पुलिस ने कहा कि झड़प में कई लोग उस समय घायल हुए जब एक समूह ने दूसरे पर हमला किया और बाद में बदला लेने के लिए दूसरे पक्ष ने भी हमला किया.
भाजपा का आरोप
पश्चिम बंगाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. टीएमसी और बीजेपी दोनों पर झड़प के आरोप लगे हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं पर बिना किसी उकसावे के उस समय हमला किया जब कार्यकर्ता जुलूस निकाल रहे थे.
तृणमूल का पलटवार
इन आरोपों पर पलटवार करते हुए टीएमसी ने दावा किया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की और वहां मौजूद अपने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की.