ETV Bharat / bharat

गांधी परिवार को चंद्रयान से चंद्रमा पर भेज दो, सब समस्या खत्म हो जाएगी : हिमंत बिस्वा सरमा

राजस्थान में निकाली जा रही तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन के दौरान असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने गांधी परिवार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तल्ख टिप्पणी करते हुए यहां तक कह दिया कि मैं चाहता हूं कि मोदी जी ऐसा चंद्रयान बनाएं, जिसमें गांधी फैमिली को बिठाकर चंद्रमा पर भेज दें, जिससे सभी समस्याओं का अंत हो जाएगा.

BJP Parivartan Yatra
भाजपा की तीसरी परिवर्तन यात्रा का जोधपुर में समापन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 10:46 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 6:22 AM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. भाजपा की रामदेवरा से रवाना हुई तीसरी परिवर्तन यात्रा का गुरुवार को जोधपुर के गांधी मैदान में आम सभा के साथ समापन हो गया. सभा को असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने संबोधित किया. इस दौरान असम के सीएम ने गांधी परिवार पर तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मोदी जी ऐसा चंद्रयान बनाएं, जिसमें गांधी फैमिली को बिठाकर चंद्रमा पर भेज दें, जिससे सभी समस्याओं का अंत हो जाएगा.

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के साथी हिंदू और सनातन को डेंगू-मलेरिया कहते हैं. इतना ही नहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे ने कहा कि हिंदू जाति ही खत्म हो जानी चाहिए. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कांग्रेस में कोई मुसलमान के खिलाफ बोलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होती है, लेकिन हिंदू के खिलाफ बोलने पर यह पार्टी कोई कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने कहा कि भारत में राजनीति करनी है तो कांग्रेस को हिंदू का सम्मान करना होगा. उन्होंने कहा कि असम का मुस्लिम बोल रहा है चार शादी नहीं होनी चाहिए. दिसंबर में इसका बिल ला रहा हूं. साथ ही यह भी कहा कि देश में समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए.

राजस्थान सरकार पर लगाए आरोपः हिमंत बिस्वा सरमा ने असम और राजस्थान में बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के भावों के बीच के अंतर को समझाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार हिंदुत्व को रोकना चाहती है, यह हमें नहीं होना देना चाहिए. इस दौरान यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि राजस्थान में अपराधियों और गुंडों को सरंक्षण देने वाली सरकार है, जो कुछ लोगों का साथ और कुछ का ही विकास करती है. मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में 6 रथ निकले थे, 300 से ज्यादा सीट आई थी. इस बार राजस्थान में चार रथ निकले हैं, सारे रिकॉर्ड टूटेंगे. बता दें कि तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा 4 सितंबर को रामदेवरा से रवाना हुई थी और 18 दिन बाद समाप्त हुई है.

पढ़ें : राजस्थान की जगह असम में 'सर तन से जुदा' होता तो 5 मिनट में दूसरी खबर भी सुना देता : हिमंत बिस्वा सरमा

यूपी में कांग्रेस ढूंढने पर नहीं मिल रही हैः केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में मां-बहनों के साथ अपराध पर सख्त कार्रवाई होती है. सपा सरकार में गुंडो को जमानत मिल जाती थी, लेकिन योगी की सरकार में एक लाख गुंडे अपनी जमानत खारिज करवाकर जेल में चले गए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराधी सरकार और पुलिस से नहीं डरते. यही हाल यूपी का था, जब कमल खिला तो सब भाग गए. सुशासन और विकास की गारंटी भाजपा है. भ्रष्टाचार और कांग्रेस से जन्मजात का रिश्ता है. उन्होंने कहा कि यूपी में दूरबीन से भी खोजने पर कांग्रेस नहीं दिखती, 2024 में रायबरेली में भी कमल खिलाएंगे.

Himanta Biswa Sarma
सभा के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा

नकारा निकम्मा बताने का बदला लेना हैः सभा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात ने कहा कि गहलोत कहते हैं कि उन्होंने मुझे जीता कर भेजा, जबकि मुझे जोधपुर की जनता ने जीता कर भेजा. आपके जिताए हुए प्रतिनिधि को वो नकारा-निकम्मा बता रहे हैं. आपको इस अपमान का बदला लेना है. आप सबको मिलकर कांग्रेस की सरकार को विदाई देनी है.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023: परिवर्तन संकल्प यात्रा के जवाब में कांग्रेस का आशीर्वाद यात्रा निकालने का ढोंग: देवनानी

खाली कुर्सियों पर बैठने को कहाः इस सभा के लिए भाजपा ने गांधी मैदान में बड़ी संख्या में कुर्सियां लगाई थी, लेकिन परिवर्तन यात्रा के वहां पहुंचने तक पीछे बहुत सारी कुर्सियां खाली रही. इस पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत थोड़ा नाराज हुए. बाद में उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा कि जितने भी कार्यकर्ता खड़े हैं, वह सब जाकर कुर्सियों पर बैठें.

किसने क्या कहा, सुनिए...

जोधपुर. भाजपा की रामदेवरा से रवाना हुई तीसरी परिवर्तन यात्रा का गुरुवार को जोधपुर के गांधी मैदान में आम सभा के साथ समापन हो गया. सभा को असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने संबोधित किया. इस दौरान असम के सीएम ने गांधी परिवार पर तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मोदी जी ऐसा चंद्रयान बनाएं, जिसमें गांधी फैमिली को बिठाकर चंद्रमा पर भेज दें, जिससे सभी समस्याओं का अंत हो जाएगा.

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के साथी हिंदू और सनातन को डेंगू-मलेरिया कहते हैं. इतना ही नहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे ने कहा कि हिंदू जाति ही खत्म हो जानी चाहिए. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कांग्रेस में कोई मुसलमान के खिलाफ बोलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होती है, लेकिन हिंदू के खिलाफ बोलने पर यह पार्टी कोई कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने कहा कि भारत में राजनीति करनी है तो कांग्रेस को हिंदू का सम्मान करना होगा. उन्होंने कहा कि असम का मुस्लिम बोल रहा है चार शादी नहीं होनी चाहिए. दिसंबर में इसका बिल ला रहा हूं. साथ ही यह भी कहा कि देश में समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए.

राजस्थान सरकार पर लगाए आरोपः हिमंत बिस्वा सरमा ने असम और राजस्थान में बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के भावों के बीच के अंतर को समझाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार हिंदुत्व को रोकना चाहती है, यह हमें नहीं होना देना चाहिए. इस दौरान यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि राजस्थान में अपराधियों और गुंडों को सरंक्षण देने वाली सरकार है, जो कुछ लोगों का साथ और कुछ का ही विकास करती है. मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में 6 रथ निकले थे, 300 से ज्यादा सीट आई थी. इस बार राजस्थान में चार रथ निकले हैं, सारे रिकॉर्ड टूटेंगे. बता दें कि तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा 4 सितंबर को रामदेवरा से रवाना हुई थी और 18 दिन बाद समाप्त हुई है.

पढ़ें : राजस्थान की जगह असम में 'सर तन से जुदा' होता तो 5 मिनट में दूसरी खबर भी सुना देता : हिमंत बिस्वा सरमा

यूपी में कांग्रेस ढूंढने पर नहीं मिल रही हैः केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में मां-बहनों के साथ अपराध पर सख्त कार्रवाई होती है. सपा सरकार में गुंडो को जमानत मिल जाती थी, लेकिन योगी की सरकार में एक लाख गुंडे अपनी जमानत खारिज करवाकर जेल में चले गए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराधी सरकार और पुलिस से नहीं डरते. यही हाल यूपी का था, जब कमल खिला तो सब भाग गए. सुशासन और विकास की गारंटी भाजपा है. भ्रष्टाचार और कांग्रेस से जन्मजात का रिश्ता है. उन्होंने कहा कि यूपी में दूरबीन से भी खोजने पर कांग्रेस नहीं दिखती, 2024 में रायबरेली में भी कमल खिलाएंगे.

Himanta Biswa Sarma
सभा के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा

नकारा निकम्मा बताने का बदला लेना हैः सभा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात ने कहा कि गहलोत कहते हैं कि उन्होंने मुझे जीता कर भेजा, जबकि मुझे जोधपुर की जनता ने जीता कर भेजा. आपके जिताए हुए प्रतिनिधि को वो नकारा-निकम्मा बता रहे हैं. आपको इस अपमान का बदला लेना है. आप सबको मिलकर कांग्रेस की सरकार को विदाई देनी है.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023: परिवर्तन संकल्प यात्रा के जवाब में कांग्रेस का आशीर्वाद यात्रा निकालने का ढोंग: देवनानी

खाली कुर्सियों पर बैठने को कहाः इस सभा के लिए भाजपा ने गांधी मैदान में बड़ी संख्या में कुर्सियां लगाई थी, लेकिन परिवर्तन यात्रा के वहां पहुंचने तक पीछे बहुत सारी कुर्सियां खाली रही. इस पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत थोड़ा नाराज हुए. बाद में उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा कि जितने भी कार्यकर्ता खड़े हैं, वह सब जाकर कुर्सियों पर बैठें.

Last Updated : Sep 22, 2023, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.