कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के सांसद जगन्नाथ सरकार (Jagnnath sarkar) की गाड़ी पर शनिवार रात कथित बम हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पार्टी समर्थकों ने उत्तर और दक्षिण बंगाल को जोड़ने वाले व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध कर दिया. सरकार ने आरोप लगाया कि जब वह शनिवार रात को शांतिपुर गांव में अपने पैतृक आवास जा रहे थे तो नदिया जिले के हरिनघाटा में उनकी कार को निशाना बनाकर देसी बम फेंका गया, लेकिन कार की रफ्तार तेज होने से यह कार पर नहीं गिरा.
पढ़ें: The Kashmir Files : कश्मीरी पंडितों ने फिल्म को सियासी रंग देने के आरोप लगाए
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हमारे पार्टी समर्थकों ने मेरी कार पर बम हमले के विरोध में नदिया में राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य मार्गों पर सड़क अवरुद्ध किया. एक अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस ने जाम खुलवाया. बेलीगंज में 12 अप्रैल को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की कमान संभाल रहे राणाघाट के सांसद ने दावा किया कि इस तरह के हमलों से उन्हें डराया नहीं जा सकता. दूसरी ओर, इन आरोपों को खारिज करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता जयप्रकाश मजूमदार ने दावा किया कि शनिवार रात को सांसद की कार पर ऐसा कोई हमला नहीं किया गया.