नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के सौंदर्यीकरण में लगे 45 करोड़ रुपये को लेकर बीजेपी लगातार प्रदर्शन कर रही है. सीएम केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन करते हुए उनके इस्तीफे की मांग किया. दिल्ली बीजेपी के द्वारा केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान किया गया है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता यहां पर काफी संख्या में बैठे हुए हैं.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता नैतिकता के आधार पर उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं. साथ ही इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए. बता दें कि शुक्रवार को भी दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था. वहीं आज फिर बीजेपी की तरफ से केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. इस धरना प्रदर्शन में प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, रामवीर सिंह विधूड़ी समेत प्रदेश के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस धरना प्रदर्शन में बीजेपी नेता विजय गोयल, अशोक गोयल, प्रवीण शंकर कपूर, राजन तिवारी, कुलदीप सिंह, राजकुमार भाटिया, शुभेनदू अवस्थी, अजय भारद्वाज, प्रवीण जैन, सुमन गुप्ता, धर्मवीर शर्मा निगम पार्षद, रेखा गुप्ता, कमल बागड़ी, योगेश वर्मा, मनोज जिंदल आदि इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.
ये भी पढे़ंः Hit and Run Case: कार के बोनट पर युवक को 3 किमी तक घसीटा, बिहार के सांसद की थी कार
वहीं, बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास की मरम्मत के लिए कथित तौर पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा की गई है. बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी को घेर रही है. वहीं, केजरीवाल के 45 करोड रुपए बंगले को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं, जिसके बाद केजरीवाल सरकार को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः Supreme Court : रिश्ते में आई दरार नहीं भरी तो शादी खत्म की जा सकती है : न्यायालय