ETV Bharat / bharat

Sasaram Violence Case: 'अत्याचारी घनानंद जैसे नीतीश को उखाड़ फेकेंगे', पूर्व MLA से नहीं मिलने देने पर भड़के बिहार BJP अध्यक्ष - Sasaram Violence Case

बिहार के सासाराम में बुधवार का दिन सियासी गहमागहमी वाला साबित हुआ. यहां पूर्व बीजेपी विधायक को जेल में डालने के विरोध में बीजेपी ने महाधरना का आयोजन किया था. इसमें शामिल होने और जेल में पूर्व विधायक से मिलने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पहुंचे थे. उन्हें जेल प्रशासन ने पूर्व एमएलए जवाहर प्रसाद से मिलने से रोक (Samrat Chaudhary not allowed to meet former MLA) दिया. इसके बाद सम्राट चौधरी धरना में शामिल हुए और नीतीश कुमार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का ऐलान किया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 3, 2023, 4:08 PM IST

सासाराम में सम्राट चौधरी ने किया नीतीश कुमार पर जोरदार हमला

सासारामः बिहार के सासाराम जेल में बंद पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद से मिलने नहीं देने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (BJP State President Samrat Chaudhary) ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला. समाहरणालय गेट पर आयोजित धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की तुलना मगध के अत्याचारी शासक घनानंद से कर दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह घनानंद की सरकार मगध की सत्ता पर बैठी थी और उसको सम्राट अशोक ने उखाड़ फेंका था, उसी तरह बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता आपको चेतावनी देता है. अगर आप अत्याचार करोगे तो आपको बिहार की जनता उखाड़कर फेंक देगी.

ये भी पढ़ेंः Bihar BJP CM Face: 'कड़ा मंतव्य और उन्मादी भाषा.. गिरिराज सिंह में पात्रता की कोई कमी नहीं'- नीरज कुमार

नीतीश कुमार को बताया अत्याचारी शासकः आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि मुझे अधिकार दिया गया है कि मैं कभी भी, कहीं भी जेल का निरीक्षण कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष तो हूं ही, मैं विरोधी दल का नेता भी हूं और मैं एक संवैधानिक पद पर हूं. मुझे कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है. फिर भी मुझे जेल के अंदर जाने से रोका गया. पता नहीं नीतीश के राज में क्या हो गया है. नीतीश बाबू आपका माथा गड़बड़ाया है, आप क्यों प्रशासन का दिमाग खराब कर रहे हो. बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता आपको चेतावनी देता है नतीश बाबू आप अत्याचार करोगे तो आपको उखाड़ फेंकेंगे.

"जिस तरह घनानंद की सरकार मगध पर बैठी थी और उसको सम्राट अशोक ने उखाड़ फेंका था. उसी तरह बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता आपको चेतावनी देता है, अगर आप अत्याचार करोगे तो आपको बिहार की जनता उखाड़कर फेंक देगी. झे अधिकार दिया गया है कि मैं कभी भी, कहीं भी जेल का निरीक्षण कर सकता हूं. मैं बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष तो हूं ही, मैं विरोधी दल का नेता भी हूं और मैं एक संवैधानिक पद पर हूं. मुझे कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है. फिर भी मुझे जेल के अंदर जाने से रोका गया. पता नहीं नीतीश के राज में क्या हो गया है. नीतीश बाबू आपका माथा गड़बड़ाया है, आप क्यों प्रशासन का दिमाग खराब कर रहे हो" -सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

कानूनी लड़ाई लड़ने की कही बातः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पांच टर्म के विधायक जवाहर प्रसाद, नगर अध्यक्ष और कई साथियों को इनलोगों को जेल में डाला है. हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. मुझे अभी इनलोगों ने जेल गेट पर रोक दिया. उन्होंने कहा कि किसी का शासन हो शासन चलना चाहिए. संविधान की बात करते हो, संविधान रहेगा तब तो देश चलेगा. इस संविधान को बचाने की बात करो. हम तो निरीक्षण करने गए थे. देखना चाहते थे कि आप कैसे-कैसे लोगों को जेल में रखते हो. आप जेल में करते हो.

साइकिल पर सवार होकर धरना स्थल पर पहुंचेः सम्राट चौधरी सबसे पहले गिरफ्तार पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद से मिलने ज सासाराम जेल पहुंचे. वहां कारा प्रशासन से उन्हें मुलाकात करने से रोक दिया. इसके बाद वह साइकिल पर सवार होकर कार्यकर्ताओं के साथ समाहरणालय गेट पर आयोजित धरना स्थल पर पहुंचे और सभा को संबोधित किया. भाजपा के सासाराम से सांसद छेदी पासवान एमएलसी निवेदिता सिंह रोहतास कैमूर एमएलसी संतोष कुमार सिंह भाजपा नेता राजेंद्र सिंह सहित कई कद्दावर नेता मौजूद थे.

सासाराम में सम्राट चौधरी ने किया नीतीश कुमार पर जोरदार हमला

सासारामः बिहार के सासाराम जेल में बंद पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद से मिलने नहीं देने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (BJP State President Samrat Chaudhary) ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला. समाहरणालय गेट पर आयोजित धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की तुलना मगध के अत्याचारी शासक घनानंद से कर दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह घनानंद की सरकार मगध की सत्ता पर बैठी थी और उसको सम्राट अशोक ने उखाड़ फेंका था, उसी तरह बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता आपको चेतावनी देता है. अगर आप अत्याचार करोगे तो आपको बिहार की जनता उखाड़कर फेंक देगी.

ये भी पढ़ेंः Bihar BJP CM Face: 'कड़ा मंतव्य और उन्मादी भाषा.. गिरिराज सिंह में पात्रता की कोई कमी नहीं'- नीरज कुमार

नीतीश कुमार को बताया अत्याचारी शासकः आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि मुझे अधिकार दिया गया है कि मैं कभी भी, कहीं भी जेल का निरीक्षण कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष तो हूं ही, मैं विरोधी दल का नेता भी हूं और मैं एक संवैधानिक पद पर हूं. मुझे कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है. फिर भी मुझे जेल के अंदर जाने से रोका गया. पता नहीं नीतीश के राज में क्या हो गया है. नीतीश बाबू आपका माथा गड़बड़ाया है, आप क्यों प्रशासन का दिमाग खराब कर रहे हो. बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता आपको चेतावनी देता है नतीश बाबू आप अत्याचार करोगे तो आपको उखाड़ फेंकेंगे.

"जिस तरह घनानंद की सरकार मगध पर बैठी थी और उसको सम्राट अशोक ने उखाड़ फेंका था. उसी तरह बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता आपको चेतावनी देता है, अगर आप अत्याचार करोगे तो आपको बिहार की जनता उखाड़कर फेंक देगी. झे अधिकार दिया गया है कि मैं कभी भी, कहीं भी जेल का निरीक्षण कर सकता हूं. मैं बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष तो हूं ही, मैं विरोधी दल का नेता भी हूं और मैं एक संवैधानिक पद पर हूं. मुझे कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है. फिर भी मुझे जेल के अंदर जाने से रोका गया. पता नहीं नीतीश के राज में क्या हो गया है. नीतीश बाबू आपका माथा गड़बड़ाया है, आप क्यों प्रशासन का दिमाग खराब कर रहे हो" -सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

कानूनी लड़ाई लड़ने की कही बातः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पांच टर्म के विधायक जवाहर प्रसाद, नगर अध्यक्ष और कई साथियों को इनलोगों को जेल में डाला है. हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. मुझे अभी इनलोगों ने जेल गेट पर रोक दिया. उन्होंने कहा कि किसी का शासन हो शासन चलना चाहिए. संविधान की बात करते हो, संविधान रहेगा तब तो देश चलेगा. इस संविधान को बचाने की बात करो. हम तो निरीक्षण करने गए थे. देखना चाहते थे कि आप कैसे-कैसे लोगों को जेल में रखते हो. आप जेल में करते हो.

साइकिल पर सवार होकर धरना स्थल पर पहुंचेः सम्राट चौधरी सबसे पहले गिरफ्तार पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद से मिलने ज सासाराम जेल पहुंचे. वहां कारा प्रशासन से उन्हें मुलाकात करने से रोक दिया. इसके बाद वह साइकिल पर सवार होकर कार्यकर्ताओं के साथ समाहरणालय गेट पर आयोजित धरना स्थल पर पहुंचे और सभा को संबोधित किया. भाजपा के सासाराम से सांसद छेदी पासवान एमएलसी निवेदिता सिंह रोहतास कैमूर एमएलसी संतोष कुमार सिंह भाजपा नेता राजेंद्र सिंह सहित कई कद्दावर नेता मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.