ETV Bharat / bharat

इतिहास भूल गईं हैं ममता, विवेक खोने की कगार पर हैं केजरीवाल : भाजपा

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 6:30 PM IST

भाजपा ने पीएम मोदी कि डिग्री को लेकर आप पर जमकर निशाना साधा, वहीं बंगाल हिंसा को लेकर ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पत्रकारवार्ता में कहा कि केजरीवाल विवेक खो रहे हैं. जानिए सुधांशु ने और क्या कहा (bjp slams mamata banerjee and arvind kejriwal).

bjp slams mamata banerjee and arvind kejriwal
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्ली : भाजपा ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यायपालिका के खिलाफ उनकी टिप्पणी से संकेत मिलता है कि वह या तो विवेक खोने के कगार पर हैं या भविष्य के लिए जमीन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा.

  • अगर ममता जी यह बोलती हैं कि यदि किसी मुस्लिम के घर पर पथराव हुआ तो बर्दाश्त नहीं करूंगी, तो क्या ये हिन्दू समुदाय को लांछित करने का प्रयास नहीं है?

    - डॉ @SudhanshuTrived

    पूरा देखें: https://t.co/DSmLAYBveV pic.twitter.com/Xn0fus4Hjz

    — BJP (@BJP4India) April 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 'अगर ममता जी यह बोलती हैं कि यदि किसी मुस्लिम के घर पर पथराव हुआ तो बर्दाश्त नहीं करूंगी, तो क्या ये हिन्दू समुदाय को लांछित करने का प्रयास नहीं है?' सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ममता ने कौन सा चश्मा चढ़ा रखा है. क्या वह इतिहास भूल गई हैं.

  • श्री अरविंद केजरीवाल जी पूरी तरह से विक्षिप्त हो गए हैं। उन्होंने जिस तरह की भाषा, शैली और भाव भंगिमा का इस्तेमाल किया है वो निम्नतम स्तर की है।

    - डॉ @SudhanshuTrived

    पूरा देखें: https://t.co/DSmLAYBveV pic.twitter.com/yLso9vuM6Q

    — BJP (@BJP4India) April 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह पूछे जाने पर कि क्या केजरीवाल को अपनी गिरफ्तारी का भी डर है? भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाताओं से कहा, 'जिस तरह से जांच के दौरान चीजें धीरे-धीरे सामने आ रही हैं, उससे कई संभावनाएं हो सकती हैं.'

उन्होंने केजरीवाल का नाम लिए बगैर कहा, 'अगर कोई कुछ करता है तो वह जानता है कि उसने क्या किया है.' इससे पहले, केजरीवाल ने कहा कि मोदी की डिग्री के मुद्दे पर गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले ने लोगों को 'स्तब्ध' कर दिया है और उनकी शैक्षणिक योग्यता के दावों पर 'संदेह' को और बढ़ा दिया है.

मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी एक अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद, आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अदालत के फैसले से अपनी असहमति व्यक्त की और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि उपमुख्यमंत्री और सत्येंद्र जैन जेल से बाहर आएं.

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने भी गुजरात अदालत के फैसले के बाद प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि मोदी नहीं चाहते कि लोगों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के बारे में पता चले क्योंकि वह शिक्षित नहीं हैं.

त्रिवेदी ने कहा कि 'विपक्षी पार्टियां जिस तरह देश में भारत के लोकतंत्र और न्याय व्यवस्था का अपमान करने की सारी हदें पार कर रही हैं, उससे पार्टी (बीजेपी) को दर्द और पीड़ा दोनों हो रही है.'

उन्होंने कहा कि आप, जिसका भ्रष्टाचार धीरे-धीरे पूरी तरह से स्थापित हो रहा है, अपने बचाव के लिए राजनीतिक विमर्श के सबसे निचले स्तर तक गिर गई है.

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि 'तथ्यों के आधार पर जिस तरह धीरे-धीरे भ्रष्टाचार साबित हो रहा है, वह (केजरीवाल) शायद पागल होने की कगार पर पहुंच गए हैं या भविष्य की किसी रणनीति को ध्यान में रखकर जानबूझकर दबाव में जमीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री और न्यायपालिका के खिलाफ उन्होंने जिस तरह के शब्दों और भाषा का इस्तेमाल किया है, उनकी बॉडी लैंग्वेज बताती है कि वह पूरी तरह से पागल हो चुके हैं.'

पढ़ें- विरोधियों पर बरसे PM मोदी, कहा- मेरी कब्र खोदने में देश ही नहीं विदेश से भी लोग शामिल

(PTI)

नई दिल्ली : भाजपा ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यायपालिका के खिलाफ उनकी टिप्पणी से संकेत मिलता है कि वह या तो विवेक खोने के कगार पर हैं या भविष्य के लिए जमीन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा.

  • अगर ममता जी यह बोलती हैं कि यदि किसी मुस्लिम के घर पर पथराव हुआ तो बर्दाश्त नहीं करूंगी, तो क्या ये हिन्दू समुदाय को लांछित करने का प्रयास नहीं है?

    - डॉ @SudhanshuTrived

    पूरा देखें: https://t.co/DSmLAYBveV pic.twitter.com/Xn0fus4Hjz

    — BJP (@BJP4India) April 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 'अगर ममता जी यह बोलती हैं कि यदि किसी मुस्लिम के घर पर पथराव हुआ तो बर्दाश्त नहीं करूंगी, तो क्या ये हिन्दू समुदाय को लांछित करने का प्रयास नहीं है?' सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ममता ने कौन सा चश्मा चढ़ा रखा है. क्या वह इतिहास भूल गई हैं.

  • श्री अरविंद केजरीवाल जी पूरी तरह से विक्षिप्त हो गए हैं। उन्होंने जिस तरह की भाषा, शैली और भाव भंगिमा का इस्तेमाल किया है वो निम्नतम स्तर की है।

    - डॉ @SudhanshuTrived

    पूरा देखें: https://t.co/DSmLAYBveV pic.twitter.com/yLso9vuM6Q

    — BJP (@BJP4India) April 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह पूछे जाने पर कि क्या केजरीवाल को अपनी गिरफ्तारी का भी डर है? भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाताओं से कहा, 'जिस तरह से जांच के दौरान चीजें धीरे-धीरे सामने आ रही हैं, उससे कई संभावनाएं हो सकती हैं.'

उन्होंने केजरीवाल का नाम लिए बगैर कहा, 'अगर कोई कुछ करता है तो वह जानता है कि उसने क्या किया है.' इससे पहले, केजरीवाल ने कहा कि मोदी की डिग्री के मुद्दे पर गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले ने लोगों को 'स्तब्ध' कर दिया है और उनकी शैक्षणिक योग्यता के दावों पर 'संदेह' को और बढ़ा दिया है.

मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी एक अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद, आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अदालत के फैसले से अपनी असहमति व्यक्त की और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि उपमुख्यमंत्री और सत्येंद्र जैन जेल से बाहर आएं.

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने भी गुजरात अदालत के फैसले के बाद प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि मोदी नहीं चाहते कि लोगों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के बारे में पता चले क्योंकि वह शिक्षित नहीं हैं.

त्रिवेदी ने कहा कि 'विपक्षी पार्टियां जिस तरह देश में भारत के लोकतंत्र और न्याय व्यवस्था का अपमान करने की सारी हदें पार कर रही हैं, उससे पार्टी (बीजेपी) को दर्द और पीड़ा दोनों हो रही है.'

उन्होंने कहा कि आप, जिसका भ्रष्टाचार धीरे-धीरे पूरी तरह से स्थापित हो रहा है, अपने बचाव के लिए राजनीतिक विमर्श के सबसे निचले स्तर तक गिर गई है.

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि 'तथ्यों के आधार पर जिस तरह धीरे-धीरे भ्रष्टाचार साबित हो रहा है, वह (केजरीवाल) शायद पागल होने की कगार पर पहुंच गए हैं या भविष्य की किसी रणनीति को ध्यान में रखकर जानबूझकर दबाव में जमीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री और न्यायपालिका के खिलाफ उन्होंने जिस तरह के शब्दों और भाषा का इस्तेमाल किया है, उनकी बॉडी लैंग्वेज बताती है कि वह पूरी तरह से पागल हो चुके हैं.'

पढ़ें- विरोधियों पर बरसे PM मोदी, कहा- मेरी कब्र खोदने में देश ही नहीं विदेश से भी लोग शामिल

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.