ETV Bharat / bharat

BJP slams Congress and PDP: महबूबा की मौजूदगी पर भाजपा ने कहा- ये भारत जोड़ो यात्रा है या भारत तोड़ो यात्रा - महबूबा की मौजूदगी पर भाजपा ने उठाए सवाल

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के शामिल होने को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है (BJP slams Congress and PDP). जानिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत में क्या कहा.

bharat jodo yatra rp singh
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 9:43 PM IST

आरपी सिंह से खास बातचीत

नई दिल्ली : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती शामिल हुईं, इसको लेकर भाजपा ने सवाल उठाए हैं (BJP slams Congress and PDP). भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा 'अनुच्छेद 370 हटाने के समय महबूबा ने कहा था कि 370 और 35ए हटाया गया तो तिरंगे को कंधा देने के लिए चार लोग नहीं मिलेंगे. यही नहीं क्या आज भी वह बुरहान वानी को हीरो मानती हैं. अगर हां, तो राहुल गांधी को जवाब देना होगा कि ये भारत जोड़ो यात्रा है या भारत तोड़ो यात्रा.'

उन्होंने कहा कि पूरी की पूरी भारत जोड़ो यात्रा नई पीढ़ी को लॉन्च करने की कोशिश है. चाहे वह राहुल गांधी हो या महबूबा मुफ्ती, जो अपनी बेटी को लॉन्च करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि ये यात्रा कांग्रेस की दूसरी पीढ़ी को लॉन्च करने के लिए थी, जिसमें वह पूरी तरह से विफल रही है.

आरपी सिंह ने कांग्रेस से सवाल किया कि कौन सी पार्टी कश्मीर में पहुंची, उन्होंने 21 दलों को न्योता दिया था मगर न तो सपा न ही बसपा, यहां तक कि जेडीयू, टीआरएस, टीएमसी शामिल नहीं हुई. क्या केसीआर आ गए. यदि कोई पहुंचा भी तो वो मात्र गुपकार समूह की पार्टियां थीं, यहां तक कि उनकी पार्टी के लोग इनपर सवाल उठा रहे हैं. ये मात्र राहुल गांधी को रिलॉन्च करने की कोशिश थी जिसमे कांग्रेस असफल रही. पहले वो अपनी पार्टी के लोगों को जोड़ लें फिर वो भारत जोड़ने के बात करें. इनकी पार्टी के लोग छोड़-छोड़कर जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इनसे न तो पार्टी संभल रही है और न ये जो अपने आपको बड़ा विपक्षी नेता मर्ज करना चाहते थे, वो हो पा रहा है. बीबीसी पर विश्वविद्यालयों में मच रहे बवाल पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा ये विश्वविद्यालयों का मामला है उनके प्रबंधन को जैसा लगे वैसा निर्णय करना चाहिए.

पढ़ें- Congress on Bharat jodo yatra : 'राहुल की यात्रा वैचारिक कारणों से है, 2024 के लिए गठबंधन बाद में होगा'

पढ़ें- Jairam Ramesh : जयराम बोले- केवल कांग्रेस वाला गठबंधन ही कर सकता है भाजपा से मुकाबला

आरपी सिंह से खास बातचीत

नई दिल्ली : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती शामिल हुईं, इसको लेकर भाजपा ने सवाल उठाए हैं (BJP slams Congress and PDP). भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा 'अनुच्छेद 370 हटाने के समय महबूबा ने कहा था कि 370 और 35ए हटाया गया तो तिरंगे को कंधा देने के लिए चार लोग नहीं मिलेंगे. यही नहीं क्या आज भी वह बुरहान वानी को हीरो मानती हैं. अगर हां, तो राहुल गांधी को जवाब देना होगा कि ये भारत जोड़ो यात्रा है या भारत तोड़ो यात्रा.'

उन्होंने कहा कि पूरी की पूरी भारत जोड़ो यात्रा नई पीढ़ी को लॉन्च करने की कोशिश है. चाहे वह राहुल गांधी हो या महबूबा मुफ्ती, जो अपनी बेटी को लॉन्च करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि ये यात्रा कांग्रेस की दूसरी पीढ़ी को लॉन्च करने के लिए थी, जिसमें वह पूरी तरह से विफल रही है.

आरपी सिंह ने कांग्रेस से सवाल किया कि कौन सी पार्टी कश्मीर में पहुंची, उन्होंने 21 दलों को न्योता दिया था मगर न तो सपा न ही बसपा, यहां तक कि जेडीयू, टीआरएस, टीएमसी शामिल नहीं हुई. क्या केसीआर आ गए. यदि कोई पहुंचा भी तो वो मात्र गुपकार समूह की पार्टियां थीं, यहां तक कि उनकी पार्टी के लोग इनपर सवाल उठा रहे हैं. ये मात्र राहुल गांधी को रिलॉन्च करने की कोशिश थी जिसमे कांग्रेस असफल रही. पहले वो अपनी पार्टी के लोगों को जोड़ लें फिर वो भारत जोड़ने के बात करें. इनकी पार्टी के लोग छोड़-छोड़कर जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इनसे न तो पार्टी संभल रही है और न ये जो अपने आपको बड़ा विपक्षी नेता मर्ज करना चाहते थे, वो हो पा रहा है. बीबीसी पर विश्वविद्यालयों में मच रहे बवाल पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा ये विश्वविद्यालयों का मामला है उनके प्रबंधन को जैसा लगे वैसा निर्णय करना चाहिए.

पढ़ें- Congress on Bharat jodo yatra : 'राहुल की यात्रा वैचारिक कारणों से है, 2024 के लिए गठबंधन बाद में होगा'

पढ़ें- Jairam Ramesh : जयराम बोले- केवल कांग्रेस वाला गठबंधन ही कर सकता है भाजपा से मुकाबला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.