लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की सातवीं लिस्ट जारी हो गई है. इसमें 91 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. योगी सरकार के लगभग सभी मंत्रियों को टिकट को मिला है. इसमें नंदी, सिद्धार्थनाथ सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सतीश द्विवदी, उपेंद्र, जयप्रताप सिंह सहित और नाम भी शामिल हैं. वहीं सीएम के मीडिया सलाहकार शलभमणि को देवरिया से टिकट मिला है.
पढ़ें: जाटलैंड में जाटों को साधने में जुटी भाजपा, कैराना और मुजफ्फरनगर की दिला रही याद
पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष राय को आम्बेडकरनगर जिले की जलालपुर सीट से टिकट दिया गया है. इसी प्रकार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राकेश सचान को भोगनीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही भाजपा ने 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 294 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में भाजपा अपना दल एस और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.