ETV Bharat / bharat

BJP On Rahul Planting Paddy : भाजपा बोली, 'राहुल गांधी की धान रोपनी से 2024 का रिजल्ट नहीं बदलेगा' - बाबू लाल मरांडी अमित मालवीय राहुल गांधी पर बरसे

राहुल गांधी एक दिन पहले धान रोपनी में शामिल हुए थे. भाजपा ने इसे 'नौटंकी' करार दिया है. भाजपा ने बताया कि राहुल को खेत जाकर रोपनी करनी थी, तो इसके लिए मीडिया वाले को ले जाने की क्या जरूरत थी.

rahul in sonipat
सोनीपत में राहुल गांधी
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 7:19 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों समाज के अलग-अलग वर्गों से मुलाकात कर रहे हैं. अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल काफी सक्रिय हो गए हैं. कभी वह ट्रक डाइवरों से मिलते हैं, तो कभी मैकेनिक से. कभी किसानों से तो कभी डिलीवरी बॉय से. लेकिन भाजपा उनके इस 'मेल-जोल' को ड्रामा बता रही है.

  • 2009 में राहुल गांधी कलावती के झोपड़ी में गए...
    2011 में राहुल गांधी भट्टा परसौल गए थे...
    2014 चुनावों से पहले @RahulGandhi कुली के साथ, खाट सभाओं में गए
    2020 में राहुल गांधी प्रियंका के साथ हाथरस गए थे...
    उसी तरह 2023 में राहुल गांधी कभी ट्रक पर, कभी बाइक रिपेयर करते तो कभी… pic.twitter.com/1ZL4WnHGkU

    — Babulal Marandi (@yourBabulal) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर इसे 'जननायक' का कदम बताया, तो भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी को 'ड्रामेबाज' बताया. झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने कहा कि 2009 में राहुल गांधी कलावती के झोपड़ी में गए, 2011 में भट्टा परसौल गए, 2014 चुनावों से पहले राहुल गांधी कुली के साथ, खाट सभाओं में गए, 2020 में राहुल गांधी प्रियंका के साथ हाथरस गए थे. इसी तरह वह 2023 में भी दिख रहे हैं. इस साल राहुल गांधी कभी ट्रक पर, कभी बाइक रिपेयर करते तो कभी किसान के खेत में दिख रहे हैं, लेकिन न उस वक्त नतीजा बदला था, न 2024 में रिजल्ट बदलेगा.

  • नौटंकी कर के अगर लोग ‘जननायक’ बन सकते, तो इस देश में सैकड़ों जननायक होते।

    किसानों से ज़्यादा कैमरा वाले राहुल गांधी के साथ थे, और युवराज उनसे पूछ रहे हैं की ‘करना क्या है?’

    अगर ढोंग करना ही था तो स्क्रिप्ट पढ़ कर आते… कैमरे के सामने अज्ञानता का प्रमाण देने की नौबत तो नहीं आती। pic.twitter.com/cCL2E8l5La

    — Amit Malviya (@amitmalviya) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने बताया कि धान रोपना तो ठीक है, लेकिन यहां आने से पहले उन्होंने राज्य सरकार को जानकारी नहीं दी, यह सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है.

आपको बता दें कि राहुल गांधी शनिवार को हरियाणा के सोनीपत पहुंचे थे. वहां पर किसानों के साथ धान की रोपाई की. वह वहां के किसानों से मिले और उनसे उनकी समस्याओं पर बात की. सोनीपत में वह जिस खेत पर पहुंचे थे, वहां पर उन्होंने ट्रैक्टर से जुताई भी की.

  • 4-5 कैमरा लेकर धान रोपने वाला देश का पहला आत्ममुग्ध किसान।

    कैमराजीवी किसान 'राहुल गांधी'... pic.twitter.com/dJfk9jcv8p

    — BJP (@BJP4India) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस पार्टी ने जो जानकारी दी उसके अनुसार राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश जा रहे थे, इसी दौरान वह बीच रास्ते में सोनीपत में रूक गए. वहां पर किसानों के बात की. किसानों के साथ रोपनी कर वह दिल्ली वापस लौट गए. कांग्रेस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में मौसम ठीक नहीं था, इसलिए राहुल को अपनी यात्रा का कार्यक्रम बदलना पड़ा.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राहुल ने सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के मदीना गांव का दौरा किया और वहां पर उन्होंने किसानों से उनकी बातें सुनीं. सुरजेवाला ने कहा कि राहुल की यह सादगी ही हम सबकी सबसे बड़ी संपत्ति है.

  • तुम षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी को संसद से कुछ समय के लिए Disqualify करवा सकते हो,

    लेकिन इस देश के खेत खलिहानों से, किसान, मजदूर, युवाओं के दिल से कैसे निकलोगे? pic.twitter.com/tJai7fV2VD

    — Srinivas BV (@srinivasiyc) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोनीपत जाने से पहले राहुल गांधी दिल्ली के बंगाली मार्केट और जामा मस्जिद क्षेत्र में भी गए थे. उन्होंने दिल्ली विवि के नजदीक रहने वाले छात्रों से भी बात की. राहुल गांधी न्यूयॉर्क से वाशिंगटन तक ट्रक की सवारी की थी.

  • … देश के तपस्वी … 🌾

    किसान , खेत मज़दूर और @RahulGandhi

    धान के खेत में किसानों के साथ … काम करते राहुल गांधी जी pic.twitter.com/f4imrch646

    — Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम सरमा ने राहुल पर साधा निशाना, कहा- वास्तविक दिखने की इच्छा हास्यास्पद

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सरमा ने कहा कि कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी में अचानक पैदा हुई वास्तविक दिखने की इच्छा और उतावलापन हास्यास्पद है. सीएम हिमंत ने शनिवार को राहुल गांधी के हरियाणा के सोनीपत जिले के दौरे का जिक्र कर रहे थे, जिसमें राहुल ने लोगों से बातचीत करने और खेतों पर काम कर रहे किसानों के साथ समय बिताया था. हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर फोटोग्राफरों और वीडियोग्राफरों के एक समूह के साथ खेत में व्यस्त राहुल गांधी का एक वीडियो साझा किया और कहा कि रीलों के बिना वास्तविक बनें.

  • The sudden desire of the Prince, and his desperation, to get real is laughable!

    But in your zeal to get captured by your photo & video team, for God's sake, do not demean the dignity of our Annadatas. The heckling of farmers to pose as a 'farmer' is deplorable Mr Gandhi.

    Get… pic.twitter.com/yFbZc7DWIG

    — Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बारे में सीएम सरमा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि राजकुमार में अचानक पैदा हुई वास्तविक दिखने की इच्छा और उतावलापन हास्यास्पद है. लेकिन भगवान के लिए, अपनी फोटो और वीडियो टीम से तस्वीर खिंचवाने के अपने उत्साह में, हमारे अन्नदाताओं की गरिमा से खिलवाड़ न करें. साथ ही उन्होंने कहा, 'खुद को किसान बताने के लिए किसानों से धक्का-मुक्की करना निंदनीय है मिस्टर गांधी. रील जीवन पर ध्यान देने के बजाय वास्तविक बनें.'

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी ने खेत में धान लगाया तो शुरू हो गया सियासी घमासान, अब हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों समाज के अलग-अलग वर्गों से मुलाकात कर रहे हैं. अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल काफी सक्रिय हो गए हैं. कभी वह ट्रक डाइवरों से मिलते हैं, तो कभी मैकेनिक से. कभी किसानों से तो कभी डिलीवरी बॉय से. लेकिन भाजपा उनके इस 'मेल-जोल' को ड्रामा बता रही है.

  • 2009 में राहुल गांधी कलावती के झोपड़ी में गए...
    2011 में राहुल गांधी भट्टा परसौल गए थे...
    2014 चुनावों से पहले @RahulGandhi कुली के साथ, खाट सभाओं में गए
    2020 में राहुल गांधी प्रियंका के साथ हाथरस गए थे...
    उसी तरह 2023 में राहुल गांधी कभी ट्रक पर, कभी बाइक रिपेयर करते तो कभी… pic.twitter.com/1ZL4WnHGkU

    — Babulal Marandi (@yourBabulal) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर इसे 'जननायक' का कदम बताया, तो भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी को 'ड्रामेबाज' बताया. झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने कहा कि 2009 में राहुल गांधी कलावती के झोपड़ी में गए, 2011 में भट्टा परसौल गए, 2014 चुनावों से पहले राहुल गांधी कुली के साथ, खाट सभाओं में गए, 2020 में राहुल गांधी प्रियंका के साथ हाथरस गए थे. इसी तरह वह 2023 में भी दिख रहे हैं. इस साल राहुल गांधी कभी ट्रक पर, कभी बाइक रिपेयर करते तो कभी किसान के खेत में दिख रहे हैं, लेकिन न उस वक्त नतीजा बदला था, न 2024 में रिजल्ट बदलेगा.

  • नौटंकी कर के अगर लोग ‘जननायक’ बन सकते, तो इस देश में सैकड़ों जननायक होते।

    किसानों से ज़्यादा कैमरा वाले राहुल गांधी के साथ थे, और युवराज उनसे पूछ रहे हैं की ‘करना क्या है?’

    अगर ढोंग करना ही था तो स्क्रिप्ट पढ़ कर आते… कैमरे के सामने अज्ञानता का प्रमाण देने की नौबत तो नहीं आती। pic.twitter.com/cCL2E8l5La

    — Amit Malviya (@amitmalviya) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने बताया कि धान रोपना तो ठीक है, लेकिन यहां आने से पहले उन्होंने राज्य सरकार को जानकारी नहीं दी, यह सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है.

आपको बता दें कि राहुल गांधी शनिवार को हरियाणा के सोनीपत पहुंचे थे. वहां पर किसानों के साथ धान की रोपाई की. वह वहां के किसानों से मिले और उनसे उनकी समस्याओं पर बात की. सोनीपत में वह जिस खेत पर पहुंचे थे, वहां पर उन्होंने ट्रैक्टर से जुताई भी की.

  • 4-5 कैमरा लेकर धान रोपने वाला देश का पहला आत्ममुग्ध किसान।

    कैमराजीवी किसान 'राहुल गांधी'... pic.twitter.com/dJfk9jcv8p

    — BJP (@BJP4India) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस पार्टी ने जो जानकारी दी उसके अनुसार राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश जा रहे थे, इसी दौरान वह बीच रास्ते में सोनीपत में रूक गए. वहां पर किसानों के बात की. किसानों के साथ रोपनी कर वह दिल्ली वापस लौट गए. कांग्रेस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में मौसम ठीक नहीं था, इसलिए राहुल को अपनी यात्रा का कार्यक्रम बदलना पड़ा.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राहुल ने सोनीपत के गोहाना क्षेत्र के मदीना गांव का दौरा किया और वहां पर उन्होंने किसानों से उनकी बातें सुनीं. सुरजेवाला ने कहा कि राहुल की यह सादगी ही हम सबकी सबसे बड़ी संपत्ति है.

  • तुम षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी को संसद से कुछ समय के लिए Disqualify करवा सकते हो,

    लेकिन इस देश के खेत खलिहानों से, किसान, मजदूर, युवाओं के दिल से कैसे निकलोगे? pic.twitter.com/tJai7fV2VD

    — Srinivas BV (@srinivasiyc) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सोनीपत जाने से पहले राहुल गांधी दिल्ली के बंगाली मार्केट और जामा मस्जिद क्षेत्र में भी गए थे. उन्होंने दिल्ली विवि के नजदीक रहने वाले छात्रों से भी बात की. राहुल गांधी न्यूयॉर्क से वाशिंगटन तक ट्रक की सवारी की थी.

  • … देश के तपस्वी … 🌾

    किसान , खेत मज़दूर और @RahulGandhi

    धान के खेत में किसानों के साथ … काम करते राहुल गांधी जी pic.twitter.com/f4imrch646

    — Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम सरमा ने राहुल पर साधा निशाना, कहा- वास्तविक दिखने की इच्छा हास्यास्पद

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सरमा ने कहा कि कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी में अचानक पैदा हुई वास्तविक दिखने की इच्छा और उतावलापन हास्यास्पद है. सीएम हिमंत ने शनिवार को राहुल गांधी के हरियाणा के सोनीपत जिले के दौरे का जिक्र कर रहे थे, जिसमें राहुल ने लोगों से बातचीत करने और खेतों पर काम कर रहे किसानों के साथ समय बिताया था. हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्विटर पर फोटोग्राफरों और वीडियोग्राफरों के एक समूह के साथ खेत में व्यस्त राहुल गांधी का एक वीडियो साझा किया और कहा कि रीलों के बिना वास्तविक बनें.

  • The sudden desire of the Prince, and his desperation, to get real is laughable!

    But in your zeal to get captured by your photo & video team, for God's sake, do not demean the dignity of our Annadatas. The heckling of farmers to pose as a 'farmer' is deplorable Mr Gandhi.

    Get… pic.twitter.com/yFbZc7DWIG

    — Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बारे में सीएम सरमा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि राजकुमार में अचानक पैदा हुई वास्तविक दिखने की इच्छा और उतावलापन हास्यास्पद है. लेकिन भगवान के लिए, अपनी फोटो और वीडियो टीम से तस्वीर खिंचवाने के अपने उत्साह में, हमारे अन्नदाताओं की गरिमा से खिलवाड़ न करें. साथ ही उन्होंने कहा, 'खुद को किसान बताने के लिए किसानों से धक्का-मुक्की करना निंदनीय है मिस्टर गांधी. रील जीवन पर ध्यान देने के बजाय वास्तविक बनें.'

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी ने खेत में धान लगाया तो शुरू हो गया सियासी घमासान, अब हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

Last Updated : Jul 9, 2023, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.