ETV Bharat / bharat

सुरक्षा में चूक! बिलासपुर में पुलिसकर्मियों के परिजनों ने जेपी नड्डा का काफिला रोका - बिलासपुर एम्स में ओपीडी सेवा

अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda dream project) बिलासपुर (JP Nadda reached Bilaspur) पहुंच गए हैं. लेकिन जैसी ही वह लुहनु मैदान (Luhnu Maidan of Bilaspur) से एम्स के लिए (aiims bilaspur opd inauguration) रवाना हुए तो रास्ते में पुलिसकर्मियों के परिजनों ने उनका काफिला रोककर उन्हें ज्ञापन सौंपा और उनकी मांगें पूरी करने की मांग की.

हिमाचल को देश का पूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित करने आज बिलासपुर पहुंच रहे नड्डा
हिमाचल को देश का पूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित करने आज बिलासपुर पहुंच रहे नड्डा
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Dec 5, 2021, 2:04 PM IST

बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बिलासपुर एम्स में ओपीडी (Bilaspur AIIMS OPD) का शुभारंभ करने पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda reached Bilaspur) के काफिले को पुलिसकर्मियों के परिजनों ने रोक दिया. लुहनु मैदान में चौपर से पहुंचे जेपी नड्डा जब एम्स के लिए रवाना हो रहे थे तो पुलिस के परिजन काफिले के आगे (Police relatives blocked the way of JP Nadda) खड़े हो गए.

पुलिसकर्मियों के परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर जेपी नड्डा को ज्ञापन भी (Police relatives gave memorandum to JP Nadda) दिया है. उनका कहना था कि पुलिसकर्मियों के साथ हो रहे शोषण (justice of hp police) को समाप्त किया जाए और उनकी मांगों को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि कोविड काल हो या अन्य सेवाएं पुलिस दिन-रात ईमानदारी से अपने काम में लगी रहती है. लेकिन पुलिसकर्मियों को उनके काम के अनुसार उचित मानदेय नहीं दिया जाता. वहीं, लोगों की मांगों को सुनते हुए जेपी नड्डा ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस बारे में जरूर हल निकाला जाएगा.

वीडियो देखें

ये भी पढ़ें- अमित शाह का जयपुर दौरा आज, BJP कोर कमेटी की बैठक में होंगे शामिल

बता दें कि हिमाचल प्रदेश को देश का संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित (Himachal fully vaccinated state of the country) करने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) आज बिलासपुर पहुंचे (JP Nadda Bilaspur tour) हैं. एम्स बिलासपुर में आज ओपीडी सुविधा का (aiims bilaspur opd inauguration) भी शुभारंभ किया जाएगा. यहां ओपीडी सुविधा मिलने से न केवल हिमाचल वासियों को बल्कि साथ लगते राज्यों को भी फायदा मिलेगा.

बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बिलासपुर एम्स में ओपीडी (Bilaspur AIIMS OPD) का शुभारंभ करने पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda reached Bilaspur) के काफिले को पुलिसकर्मियों के परिजनों ने रोक दिया. लुहनु मैदान में चौपर से पहुंचे जेपी नड्डा जब एम्स के लिए रवाना हो रहे थे तो पुलिस के परिजन काफिले के आगे (Police relatives blocked the way of JP Nadda) खड़े हो गए.

पुलिसकर्मियों के परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर जेपी नड्डा को ज्ञापन भी (Police relatives gave memorandum to JP Nadda) दिया है. उनका कहना था कि पुलिसकर्मियों के साथ हो रहे शोषण (justice of hp police) को समाप्त किया जाए और उनकी मांगों को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि कोविड काल हो या अन्य सेवाएं पुलिस दिन-रात ईमानदारी से अपने काम में लगी रहती है. लेकिन पुलिसकर्मियों को उनके काम के अनुसार उचित मानदेय नहीं दिया जाता. वहीं, लोगों की मांगों को सुनते हुए जेपी नड्डा ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस बारे में जरूर हल निकाला जाएगा.

वीडियो देखें

ये भी पढ़ें- अमित शाह का जयपुर दौरा आज, BJP कोर कमेटी की बैठक में होंगे शामिल

बता दें कि हिमाचल प्रदेश को देश का संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित (Himachal fully vaccinated state of the country) करने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) आज बिलासपुर पहुंचे (JP Nadda Bilaspur tour) हैं. एम्स बिलासपुर में आज ओपीडी सुविधा का (aiims bilaspur opd inauguration) भी शुभारंभ किया जाएगा. यहां ओपीडी सुविधा मिलने से न केवल हिमाचल वासियों को बल्कि साथ लगते राज्यों को भी फायदा मिलेगा.

Last Updated : Dec 5, 2021, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.