नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए की बैठक से ठीक एक दिन पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए एनडीए के साथ 38 दलों का समर्थन होने का दावा किया. जेपी नड्डा ने बेंगलुरु में हो रही विपक्ष की बैठक को लेकर इस तरह टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि विपक्ष का ये प्लेटफार्म 'कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा' जैसा है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास ना तो नीति है और ना ही कोई योजना. यह सारी पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए एक प्लेटफार्म पर आई है. भाजपा अध्यक्ष ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. बेंगलुरु की बैठक पर तंज कसते हुए नड्डा ने कहा कि जहां तक यूपीए का सवाल है, ये भानुमति का कुनबा है. ये ऐसा गठबंधन है, जिसके पास न तो नेता है, न ही नीयत है, न ही नीति है और न ही फैसला लेने की ताकत है. यह 10 साल की UPA सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है.
सोमवार को अचानक बुलाई गई भाजपा अध्यक्ष की इस प्रेस कांफ्रेंस में एक बात साफ कर दी गई कि एनडीए को जो भी पार्टियां दोबारा समर्थन दे रहीं हैं, वो खुद चलकर आईं हैं. उन्हें कोई न्योता नहीं दिया गया है. वापस एनडीए में आई पार्टियों पर पूछे गए पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि वो छोड़ कर गए और फिर आए. ना तो हमने किसी को जाने को कहा और न किसी को बुलाया, वो खुद गए और खुद आए हैं.
उन्होंने कहा कि देश के हित में चलने वाले जो भी आएं, हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे, ये हमारा स्पष्ट नजरिया है. उन्होंने कहा कि आज एनडीए के प्रति लोगों का रुझान है. ये गठबंधन सत्ता के लिए नहीं है, सेवा के लिए है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के गुड गवर्नेंस की, जो सतत प्रक्रिया है, उसे हमने आगे बढ़ाई है. नौ साल के अंदर हमने सभी सेक्शन ऑफ सोसाइटी को एड्रेस किया है. गांव, गरीब, महिला, युवा, दलित सबको फोकस किया है.
यह गठबंधन सेवा के लिए है, भारत को मजबूत करने के लिए
उन्होंने कहा कि कल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक शाम को तय की गई है और इसमें लगभग 38 पार्टियों ने शामिल होने का समर्थन किया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि पिछले 9 सालों में एनडीए का जो डेवलमेंट का एजेंडा है, जो स्कीम्स हैं, जो नीतियां हैं, जो मोदी जी के नेतृत्व में चल रही हैं, इसमें एनडीए के सभी दलों ने रूचि दिखाई है. भाजपा अध्यक्ष का कहना है कि 9 साल के अंदर गांव, गरीब, शोषित, पीड़ित, वंचित, दलित, युवा, महिला, किसान इन सबके प्रति स्कीम्स पर फोकस किया गया है.
उन्होंने कहा कि इससे इनके सशक्तिकरण में हमें बहुत सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि आईएमएफ की रिपोर्ट और स्टेनली मोर्गन दोनों की रिपोर्ट में इंडिया को फास्टेस्ट इकोनॉमी वाला देश बताया गया है. उन्होंने कहा कि आज NDA के प्रति लोगों का रूझान है. ये गठबंधन सत्ता के लिए नहीं है. ये गठबंधन सेवा के लिए है, भारत को मजबूत करने के लिए है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस ऑफ करप्शन को लेकर चल रही है. कांग्रेस पर वार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वो 30 लाख करोड़ के घोटाले से बचने का तरीका ढूंढ रहे है. लेकिन हम किसी दूसरे की कमजोरी पर चुनाव नहीं लड़ते, बल्कि अपनी उपलब्धियों पर लड़ते हैं. उन्होंने दावा किया कि देश की जनता ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुनने का फैसला कर लिया है.