ETV Bharat / bharat

JP Nadda Chhattisgarh Visit: डोंगरगढ़ और पंडरिया में जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला, बघेल सरकार को बताया घोटालों की सरकार, जनता से की कमल खिलाने की अपील - छत्तीसगढ़ में कमल

JP Nadda Chhattisgarh Visit छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में रविवार को दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा रहा. बीजेपी की तरफ से जेपी नड्डा ने डोंगरगढ़, राजनांदगांव और कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित किया. तो दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजनांदगांव और कवर्धा में चुनावी सभाएं की. डोंगरगढ़ में जेपी नड्डा ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस एक भी ईंट विकास का नहीं गिना सकती है. जेपी नड्डा ने राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ठेलकाडीह में चुनावी सभा को सम्बोधित किया. JP Nadda Rally In Dongargarh Pandariya

JP Nadda Chhattisgarh Visit
डोंगरगढ़ और पंडरिया में जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 11:15 PM IST

डोंगरगढ़ और पंडरिया में जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला

राजनांदगांव/डोंगरगढ़/कवर्धा/पंडरिया: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सियासी घमासान चरम पर है. एक तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डोंगरगढ़ और कवर्धा के पंडरिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. तो दूसरी तरफ राहुल गांधी ने राजनांदगांव और कवर्धा में सियासी हुंकार भरी. कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से एक दूसरे पर वार पलटवार का सिलसिला देखने को मिला. डोंगरगढ़ और पंडरिया में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस की बघेल सरकार को घोटालों की सरकार करार दिया है. उन्होंने जनता से बीजेपी को जिताने की अपील की है.

मां बमलेश्वरी को किया नमन: जेपी नड्डा ने डोंगरगढ़ की धरती को नमन किया. उन्होंने कहा कि जब मैं छत्तीसगढ़ की बात करता हूं. ये देवी देवताओं और वीर जवानों की भूमि है. ये स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि है. छत्तीसगढ़ धान का कटोरा भी है. हम ये भी जानते हैं कि पूजा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का विशेष स्थान है. मैं मां कौशल्या की धरती पर आकर काफी खुश हूं. यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. इस धरती को मेरा नमन है.

कांग्रेस ने कभी जनता के बारे में नहीं सोचा: जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जनता की अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आप सब लोग राजनीतिक दृष्टि से सजग हैं. कांग्रेस पार्टी ने कभी भी जनता के बारे में नहीं सोचा. अपने परिवार के बारे में सोचा अपने समाज के बारे में सोचा. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी एक भी ईंट विकास का नहीं गिना सकती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी हर विकास की ईंट पर अपना नाम दर्ज करवा सकती है. यह मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं. आपके यहां से कांग्रेस के कितने सीएम हो गए. कितने लोगों ने राज किया. अर्जुन सिंह, वोरा जी और श्यामा चरण शुक्ल सीएम बनें. छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ का नाम अटल जी ने दिया. ये मिट्टी के माधव मिट्टी के माधव जरूर रहे. इन्होंने राज किया. लेकिन छत्तीसगढ़ की चिंता इन लोगों ने नहीं की. लेकिन छत्तीसगढ़ बनाने का काम अटल जी और बीजेपी ने किया. छत्तीसगढ़ बनाने की बात को कभी कांग्रेस के नेता आवाज नहीं उठा सके. अटल जी ने सोचा और छत्तीसगढ़ का निर्माण कराया

"कल रात को चंद्रग्रहण लगा था. छत्तीसगढ़ को भी पांच साल से चंद्रग्रहण लगा है. अब मौका आ गया है. छत्तीसगढ़ से ग्रहण हटाने का. भूपेश बघेल की भ्रष्टाचारी सरकार है. ऐसी सरकार को रहने का अधिकार नहीं आया है. अब विनोद जी और विक्रांत जी को जिताने की बारी है. जो कांग्रेस ने 2018 में कहा था. उसे पूरा नहीं किया है. यह सरकार छलने वाली सरकार है.": जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

कांग्रेस की सरकार अपनी सेवा करती है: जेपी नड्डा यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि" कांग्रेस की सरकार आती है. तो वह अपनी सेवा करती है. अब तय करना है कि अगर जनता की सेवा करनी है तो बीजेपी की सरकार लाइए. कमल को जिताइए. मोदी सरकार लगातार काम कर रही है. हम लगातार काम कर रहे हैं जो हम कहते हैं पूरा करते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम पाई पाई का हिसाब देते हैं. बीजेपी और कांग्रेस की सरकार में क्या अंतर होता है. यह देख लीजिए."

हमने पीएम आवास योजना में काम किया: जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार ने "पीएम आवास योजना में चार करोड़ घर बनाने का फैसला लिया. 3 करोड़ घर देश में बन गए. छत्तीसगढ़ में 12 लाख से अधिक आवास बघेल सरकार ने नहीं बनने दिया. कांग्रेस सरकार को आप लोग घर बिठाइए. बीजेपी की सरकार को लेकर आईए. हमने 34 लाख महिलाओं को उज्जवला गैस का कनेक्शन दिया. जल जीवन मिशन में 23 लाख लोगों को जल मुहैया कराया. 34 लाख शौचालय बनाने का काम भी मोदी सरकार ने दिया. मोदी सरकार ने महिलाओं को इज्जत से जीने का अधिकार दिया. विकास की दृष्टि से हमारे देश का विकास हुआ. हम पांचवे नंबर की अर्थव्यवस्था है. मोदी सरकार ने साढ़े तीन करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर उठाया है. आज गरीबी में 1 फीसदी की कमी आई है. आज दुनिया की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही है. ऐसे में भारत की अर्थव्यवस्था लगातार तेजी से बढ़ रही है. जब कांग्रेस पार्टी की सामने आती है. तो ये सब काम रुक जाते हैं"

मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धि: जेपी नड्डा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि" पीएम मोदी ने 27 हजार करोड़ की सौगात छत्तीसगढ़ को दी है. एनएमडीसी के स्टील प्लांट में 28 हजार करोड़ रुपये लगे हैं. रायपुर के डेमू ट्रेन की सर्विस शुरू हुई है. जगदलपुर और दंतेवाड़ा में डबल रेलवे लाइन बनाने का काम किया गया है. छत्तीसगढ़ को इकोनॉमिक कॉरिडोर की सौगात मिली है. रायपुर और धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर भी छत्तीसगढ़ को दिया. 3500 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें हमने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के साथ बनाने का काम किया है. हम अपना रिपोर्ट कार्ड आपके सामने रखते हैं. विनोद खांडेकर लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हैं. नौजवान विक्रांत आपके लिए काम करेंगे. इसलिए ऐसे कैंडिडेट्स को मैं जिताने की अपील आपसे करता हूं"

"भूपेश बघेल की सरकार छलिया सरकार है. महतारी योजना का पैसा नहीं दिया. शराब बंद करने की बात कही थी. गंगाजल लेकर शपथ ली थी. अब ऐसी सरकार को रहने देना है क्या. ऐसी सरकार को नहीं रहने देना है. ये छलिया सरकार है. आपको गैस का सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा किया था. लेकिन कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा को पूरा नहीं किया. पहले ही ये लोग केजी से पीजी तक की शिक्षा की बात फ्री करने को बोलते थे. अब फिर से इस योजना को चिपका रहे हैं.": जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

कांग्रेस की बघेल सरकार घोटालों की सरकार: जेपी नड्डा ने कांग्रेस की बघेल सरकार को घोटालों की सरकार करार दिया है. उन्होंने कहा कि ये "घोटालों की सरकार है. शराब घोटाला, चावल घोटाला जैसे स्कैम में ये लोग शामिल हैं. सारा घोटाला पांच हजार करोड़ का हुआ है. कोयला घोटाला 540 करोड़ का हुआ है. महादेव ऐप घोटाला हुआ है. जुआ सट्टा में भी घोटाला हुआ है. यह घोटालों और सट्टों का बाजार भूपेश बघेल ने बना दिया है. गौठान घोटाला हुआ है. ऐसी सरकार को बने रहने का अधिकार नहीं है. डीएमएफ और टीचर की पोस्टिंग में घोटाला हुआ है. भूपेश बघेल सरकार ने कोई भी घोटाला नहीं छोड़ा है. गोबर का भी घोटाला कर लिया. इसे भी नहीं छोड़ा है. बघेल सरकार मे 25 हजार नवजात की जान गई है. 67 प्रतिशत महिलाओं को यहां खून की कमी होती है. एसटी महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न हुआ है. एससी भाइयों और बहनों का उत्पीड़न हो रहा है."

BJP Chief JP Nadda in Chhattisgarh: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला, कहा- "भूपेश बघेल की 'भ्रष्ट' सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं"
Big leaders Election Campaign In Chhattisgarh: राजनांदगांव और कवर्धा में चढ़ा सियासी पारा, राहुल गांधी, जेपी नड्डा और भगवंत मान की मेगा रैली
Rahul Gandhi Farmer Avatar In CG: छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का किसान अवतार, किसानों के साथ की धान की कटाई, अन्नदाताओं को लेकर किया बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने की अपील: जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी को जीत दिलाने की अपील राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और खैरागढ़ की जनता से की है. उन्होंने भूपेश बघेल की सरकार को भ्रष्ट सरकार बताया और उसे उखाड़ फेकने का आह्वान जनता से किया. डोंगरगढ़ में चुनावी सभा के बाद कवर्धा के पंडरिया में जेपी नड्डा ने सभा की.

भावना बोहरा के पक्ष में जेपी नड्डा की रैली: पंडरिया में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने पंडरिया की जनता से भावना बोहरा को जिताने की अपील की और बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया. जेपी नड्डा ने कहा कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में पांच सालों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. यहां विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है. अवैध शराब की बिक्री बढ़ी है. जुए और सट्टे का कारोबार बढ़ा है. समृद्ध पंडरिया के लक्ष्य को अंधाकर में धकेल दिया गया है. यहां कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार चरम पर है. इसलिए जनता में गुस्सा है.

डोंगरगढ़ और पंडरिया में जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला

राजनांदगांव/डोंगरगढ़/कवर्धा/पंडरिया: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सियासी घमासान चरम पर है. एक तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डोंगरगढ़ और कवर्धा के पंडरिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. तो दूसरी तरफ राहुल गांधी ने राजनांदगांव और कवर्धा में सियासी हुंकार भरी. कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से एक दूसरे पर वार पलटवार का सिलसिला देखने को मिला. डोंगरगढ़ और पंडरिया में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस की बघेल सरकार को घोटालों की सरकार करार दिया है. उन्होंने जनता से बीजेपी को जिताने की अपील की है.

मां बमलेश्वरी को किया नमन: जेपी नड्डा ने डोंगरगढ़ की धरती को नमन किया. उन्होंने कहा कि जब मैं छत्तीसगढ़ की बात करता हूं. ये देवी देवताओं और वीर जवानों की भूमि है. ये स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि है. छत्तीसगढ़ धान का कटोरा भी है. हम ये भी जानते हैं कि पूजा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का विशेष स्थान है. मैं मां कौशल्या की धरती पर आकर काफी खुश हूं. यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. इस धरती को मेरा नमन है.

कांग्रेस ने कभी जनता के बारे में नहीं सोचा: जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जनता की अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आप सब लोग राजनीतिक दृष्टि से सजग हैं. कांग्रेस पार्टी ने कभी भी जनता के बारे में नहीं सोचा. अपने परिवार के बारे में सोचा अपने समाज के बारे में सोचा. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी एक भी ईंट विकास का नहीं गिना सकती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी हर विकास की ईंट पर अपना नाम दर्ज करवा सकती है. यह मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं. आपके यहां से कांग्रेस के कितने सीएम हो गए. कितने लोगों ने राज किया. अर्जुन सिंह, वोरा जी और श्यामा चरण शुक्ल सीएम बनें. छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ का नाम अटल जी ने दिया. ये मिट्टी के माधव मिट्टी के माधव जरूर रहे. इन्होंने राज किया. लेकिन छत्तीसगढ़ की चिंता इन लोगों ने नहीं की. लेकिन छत्तीसगढ़ बनाने का काम अटल जी और बीजेपी ने किया. छत्तीसगढ़ बनाने की बात को कभी कांग्रेस के नेता आवाज नहीं उठा सके. अटल जी ने सोचा और छत्तीसगढ़ का निर्माण कराया

"कल रात को चंद्रग्रहण लगा था. छत्तीसगढ़ को भी पांच साल से चंद्रग्रहण लगा है. अब मौका आ गया है. छत्तीसगढ़ से ग्रहण हटाने का. भूपेश बघेल की भ्रष्टाचारी सरकार है. ऐसी सरकार को रहने का अधिकार नहीं आया है. अब विनोद जी और विक्रांत जी को जिताने की बारी है. जो कांग्रेस ने 2018 में कहा था. उसे पूरा नहीं किया है. यह सरकार छलने वाली सरकार है.": जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

कांग्रेस की सरकार अपनी सेवा करती है: जेपी नड्डा यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि" कांग्रेस की सरकार आती है. तो वह अपनी सेवा करती है. अब तय करना है कि अगर जनता की सेवा करनी है तो बीजेपी की सरकार लाइए. कमल को जिताइए. मोदी सरकार लगातार काम कर रही है. हम लगातार काम कर रहे हैं जो हम कहते हैं पूरा करते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में हम पाई पाई का हिसाब देते हैं. बीजेपी और कांग्रेस की सरकार में क्या अंतर होता है. यह देख लीजिए."

हमने पीएम आवास योजना में काम किया: जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार ने "पीएम आवास योजना में चार करोड़ घर बनाने का फैसला लिया. 3 करोड़ घर देश में बन गए. छत्तीसगढ़ में 12 लाख से अधिक आवास बघेल सरकार ने नहीं बनने दिया. कांग्रेस सरकार को आप लोग घर बिठाइए. बीजेपी की सरकार को लेकर आईए. हमने 34 लाख महिलाओं को उज्जवला गैस का कनेक्शन दिया. जल जीवन मिशन में 23 लाख लोगों को जल मुहैया कराया. 34 लाख शौचालय बनाने का काम भी मोदी सरकार ने दिया. मोदी सरकार ने महिलाओं को इज्जत से जीने का अधिकार दिया. विकास की दृष्टि से हमारे देश का विकास हुआ. हम पांचवे नंबर की अर्थव्यवस्था है. मोदी सरकार ने साढ़े तीन करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर उठाया है. आज गरीबी में 1 फीसदी की कमी आई है. आज दुनिया की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही है. ऐसे में भारत की अर्थव्यवस्था लगातार तेजी से बढ़ रही है. जब कांग्रेस पार्टी की सामने आती है. तो ये सब काम रुक जाते हैं"

मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धि: जेपी नड्डा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि" पीएम मोदी ने 27 हजार करोड़ की सौगात छत्तीसगढ़ को दी है. एनएमडीसी के स्टील प्लांट में 28 हजार करोड़ रुपये लगे हैं. रायपुर के डेमू ट्रेन की सर्विस शुरू हुई है. जगदलपुर और दंतेवाड़ा में डबल रेलवे लाइन बनाने का काम किया गया है. छत्तीसगढ़ को इकोनॉमिक कॉरिडोर की सौगात मिली है. रायपुर और धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर भी छत्तीसगढ़ को दिया. 3500 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें हमने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के साथ बनाने का काम किया है. हम अपना रिपोर्ट कार्ड आपके सामने रखते हैं. विनोद खांडेकर लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हैं. नौजवान विक्रांत आपके लिए काम करेंगे. इसलिए ऐसे कैंडिडेट्स को मैं जिताने की अपील आपसे करता हूं"

"भूपेश बघेल की सरकार छलिया सरकार है. महतारी योजना का पैसा नहीं दिया. शराब बंद करने की बात कही थी. गंगाजल लेकर शपथ ली थी. अब ऐसी सरकार को रहने देना है क्या. ऐसी सरकार को नहीं रहने देना है. ये छलिया सरकार है. आपको गैस का सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा किया था. लेकिन कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा को पूरा नहीं किया. पहले ही ये लोग केजी से पीजी तक की शिक्षा की बात फ्री करने को बोलते थे. अब फिर से इस योजना को चिपका रहे हैं.": जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

कांग्रेस की बघेल सरकार घोटालों की सरकार: जेपी नड्डा ने कांग्रेस की बघेल सरकार को घोटालों की सरकार करार दिया है. उन्होंने कहा कि ये "घोटालों की सरकार है. शराब घोटाला, चावल घोटाला जैसे स्कैम में ये लोग शामिल हैं. सारा घोटाला पांच हजार करोड़ का हुआ है. कोयला घोटाला 540 करोड़ का हुआ है. महादेव ऐप घोटाला हुआ है. जुआ सट्टा में भी घोटाला हुआ है. यह घोटालों और सट्टों का बाजार भूपेश बघेल ने बना दिया है. गौठान घोटाला हुआ है. ऐसी सरकार को बने रहने का अधिकार नहीं है. डीएमएफ और टीचर की पोस्टिंग में घोटाला हुआ है. भूपेश बघेल सरकार ने कोई भी घोटाला नहीं छोड़ा है. गोबर का भी घोटाला कर लिया. इसे भी नहीं छोड़ा है. बघेल सरकार मे 25 हजार नवजात की जान गई है. 67 प्रतिशत महिलाओं को यहां खून की कमी होती है. एसटी महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न हुआ है. एससी भाइयों और बहनों का उत्पीड़न हो रहा है."

BJP Chief JP Nadda in Chhattisgarh: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला, कहा- "भूपेश बघेल की 'भ्रष्ट' सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं"
Big leaders Election Campaign In Chhattisgarh: राजनांदगांव और कवर्धा में चढ़ा सियासी पारा, राहुल गांधी, जेपी नड्डा और भगवंत मान की मेगा रैली
Rahul Gandhi Farmer Avatar In CG: छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का किसान अवतार, किसानों के साथ की धान की कटाई, अन्नदाताओं को लेकर किया बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने की अपील: जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी को जीत दिलाने की अपील राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और खैरागढ़ की जनता से की है. उन्होंने भूपेश बघेल की सरकार को भ्रष्ट सरकार बताया और उसे उखाड़ फेकने का आह्वान जनता से किया. डोंगरगढ़ में चुनावी सभा के बाद कवर्धा के पंडरिया में जेपी नड्डा ने सभा की.

भावना बोहरा के पक्ष में जेपी नड्डा की रैली: पंडरिया में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने पंडरिया की जनता से भावना बोहरा को जिताने की अपील की और बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया. जेपी नड्डा ने कहा कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में पांच सालों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. यहां विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है. अवैध शराब की बिक्री बढ़ी है. जुए और सट्टे का कारोबार बढ़ा है. समृद्ध पंडरिया के लक्ष्य को अंधाकर में धकेल दिया गया है. यहां कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार चरम पर है. इसलिए जनता में गुस्सा है.

Last Updated : Oct 29, 2023, 11:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.