पटना : बिहार में जेपी नड्डा का दौरा तब हो रहा है जब जाति को लेकर की गई गणना रिपोर्ट पर चल रही सियासत चल रही है. ऐसे में जेपी नड्डा ने इसका तोड़ निकालते हुए क्षेत्रिय पार्टियों की बुनियाद पर हमला किया है. उन्होंने पटना में कैलाशपति मिश्र की 100वीं जन्म जयंती के मौके पर नीतीश सरकार पर आरोपों की धुआंधार बारिश की. वहीं INDI Alliance को लेकर भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने दो टूक कहा है कि क्षेत्रीय पार्टियों का समाप्त होना अब तय है. इसके लिए उन्होंने मंच से अपना तर्क भी लोगों के सामने रखा.
ये भी पढ़ें- Anand Mohan Meets Nitish Kumar : 'ठाकुर' विवाद के बीच नीतीश से मिले आनंद मोहन, आधे घंटे हुई बात
क्षेत्रीय पार्टियों पर बरसे जेपी नड्डा : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार की जमीन से इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि I.N.D.I. Alliance तीन आधार पर खड़ा है. पहला, परिवारवाद, दूसरा, भ्रष्टाचार और तीसरा, तुष्टिकरण. उन्होंने कहा कि, पहले ये क्षेत्रीय पार्टी बनते हैं और फिर परिवार की पार्टी बन जाते हैं. लेकिन भारत का प्रजातंत्र परिवारवाद को कभी भी प्रश्रय नहीं देगा, विचारधारा को प्रश्रय देगा, इसलिए परिवारवाद पार्टियों का समाप्त होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी बिना किसी के कंधे पर बैठे चुनाव लड़ेगी और राज्य में सरकार बनाएगी.
''पहले ये क्षेत्रीय पार्टी बनते हैं और फिर परिवार की पार्टी बन जाते हैं. लेकिन भारत का प्रजातंत्र परिवारवाद को कभी भी प्रश्रय नहीं देगा, विचारधारा को प्रश्रय देगा, इसलिए परिवारवाद पार्टियों का समाप्त होना जरूरी है. I.N.D.I.A Alliance तीन आधार पर खड़ा है- पहला- परिवारवाद, दूसरा- भ्रष्टाचार और तीसरा- तुष्टिकरण''- जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष
क्या है इंडिया गठबंधन : इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, तृणमूल कॉंग्रेस, एनसीपी (शरद पवार), जेडीयू, आरजेडी समेत कुल 28 दल जुड़े हुए हैं. ये सभी क्षेत्रीय पार्टियों को मिलकर बनाया गया है. इस गठबंधन को बनाने का मकसद ये है कि जिन प्रदेशों में क्षेत्रीय क्षत्रप के रूप में रिजनल पार्टियों का दबदबा है उनके साथ गठबंधन करके नरेंद्र मोदी को टक्कर दी जा सके. NDA में भी कई क्षेत्रीय दल जुड़े हुए हैं. बेंगलुरू में हुई इंडिया गठबंधन को राहुल गांधी ने I.N.D.I.A नाम सुझाया था. जिसकी घोषणा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की. अब तक इस गठबंधन की पटना समेत तीन बैठकें हो चुकी हैं.