भुवनेश्वर: दिल्ली में न्यूजक्लिक के परिसरों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओडिशा के भुवनेश्वर में एक प्रेस कॉफ्रेंस की. उन्होंने पूछे गए सवाल के जवाब में बड़ा स्पष्ट जवाब दिया. बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा न्यूजक्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर आज छापेमारी की गई.
-
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: On Delhi Police conducting raids at different premises linked to NewsClick, Union Minister Anurag Thakur says, "I don't need to justify... If anyone has committed anything wrong, search agencies are free to carry out investigations against them under… pic.twitter.com/ncE7vk3zsm
— ANI (@ANI) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: On Delhi Police conducting raids at different premises linked to NewsClick, Union Minister Anurag Thakur says, "I don't need to justify... If anyone has committed anything wrong, search agencies are free to carry out investigations against them under… pic.twitter.com/ncE7vk3zsm
— ANI (@ANI) October 3, 2023#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: On Delhi Police conducting raids at different premises linked to NewsClick, Union Minister Anurag Thakur says, "I don't need to justify... If anyone has committed anything wrong, search agencies are free to carry out investigations against them under… pic.twitter.com/ncE7vk3zsm
— ANI (@ANI) October 3, 2023
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'मुझे इसका औचित्य साबित करने की जरूरत नहीं है. अगर किसी ने कुछ भी गलत किया है तो निर्धारित दिशानिर्देशों के तहत जांच एजेंसियां उसके खिलाफ जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं. ये कहीं नहीं लिखा है कि अगर आपके पास गलत तरीके से पैसा आया होगा, आपत्तिजनक कोई कार्य होगा तो जांच एजेंसी उसके उपर कार्रवाई कर सकती है. जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं. वह अपनी कार्रवाई नियमों के तहत करती है.'
दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक संस्थान से जुड़े पत्रकारों के 30 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की. इस दौरान इसके दफ्तरों की तलाशी ली गई. आपत्तिजनक दस्तावेजों और धन की खोजबीन की गई. छापेमारी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और मोबाइल फोन जब्त भी किए गए. न्यूजक्लिक पर अवैध रूप से विदेशी फंडिंग प्राप्त करने का आरोप है.
साथ ही न्यूजक्लिक पर भारत के खिलाफ चीनी एजेंडा चलाने का आरोप है. इससे पहले भी संस्थान के दफ्तरों पर छापेमारी की गई थी. दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई पर विपक्षी दलों ने केंद्र में बीजेपी की सरकार पर हमला किया. विपक्षी दलों का कहना है कि केंद्र सरकार दूर्भावनापूर्ण कार्रवाई कर रही है. वाम दलों ने भी दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई की आलोचना की.