ETV Bharat / bharat

कन्याकुमारी लोक सभा उपचुनाव : बीजेपी ने राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया - Kanyakumari Lok Sabha seat

भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोक सभा सीट से उम्मीदवार चुने गए हैं. वह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Radhakrishnan
Radhakrishnan
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 3:34 PM IST

नई दिल्ली/चेन्नई : भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन को तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोक सभा सीट पर छह अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया.

पिछले साल अगस्त में कोविड-19 के संक्रमण से कांग्रेस सांसद एच वसंत कुमार के निधन के कारण यह उपचुनाव हो रहा है.

भाजपा ने शुक्रवार रात दक्षिण भारत में अपनी सहयोगी अन्नाद्रमुक से राज्य में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे के मुद्दे पर समझौता किया. अन्नाद्रमुक ने भाजपा को कन्याकुमारी लोक सभा सीट के साथ 20 विधानसभा सीटें दी हैं और चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को पूरा समर्थन देने की बात कही है.

राधाकृष्णन 2014 में कन्याकुमारी लोक सभा सीट से विजयी रहे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में राज्य मंत्री बने थे. लेकिन 2019 के लोक सभा चुनाव में उन्हें इसी संसदीय क्षेत्र में कुमार से शिकस्त मिली थी.

पढ़ें :- ममता को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी

राधाकृष्णन वित्त एवं जहाजरानी राज्य मंत्री थे. वह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

नई दिल्ली/चेन्नई : भाजपा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन को तमिलनाडु की कन्याकुमारी लोक सभा सीट पर छह अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया.

पिछले साल अगस्त में कोविड-19 के संक्रमण से कांग्रेस सांसद एच वसंत कुमार के निधन के कारण यह उपचुनाव हो रहा है.

भाजपा ने शुक्रवार रात दक्षिण भारत में अपनी सहयोगी अन्नाद्रमुक से राज्य में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे के मुद्दे पर समझौता किया. अन्नाद्रमुक ने भाजपा को कन्याकुमारी लोक सभा सीट के साथ 20 विधानसभा सीटें दी हैं और चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को पूरा समर्थन देने की बात कही है.

राधाकृष्णन 2014 में कन्याकुमारी लोक सभा सीट से विजयी रहे थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में राज्य मंत्री बने थे. लेकिन 2019 के लोक सभा चुनाव में उन्हें इसी संसदीय क्षेत्र में कुमार से शिकस्त मिली थी.

पढ़ें :- ममता को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी

राधाकृष्णन वित्त एवं जहाजरानी राज्य मंत्री थे. वह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.