रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया शनिवार को रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एकात्म परिसर में प्रेसवार्ता ली. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता की हत्या को टारगेट किलिंग करार दिया. गौरव भाटिया ने कहा कि भूपेश राज में छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर रहा.
बीजेपी नेता की हत्या टारगेट किलिंग: दरअसल, शुक्रवार को मोहला मानपुर केबीजेपी नेता बिरजूराम तारम की हत्या हो गई. जिसे बीजेपी ने टारगेट किलिंग करार दिया है. छत्तीसगढ़ दौरे पर आए गौरव भाटिया ने भी बीजेपी नेता बिरजूराम को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि, "भूपेश बघेल की सरकार कपटी सरकार है. यहां कानून व्यवस्था ध्वस्त है. भूपेश बघेल मस्त है. भाजपा नेता की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. आखरी सांस तक भाजपा इस लड़ाई को लड़ेगी और शहीद भाजपा नेता और उनके परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.भूपेश बघेल को गुमान है कि अत्याचार कम है लेकिन जनता को यकीन है कि भूपेश बघेल के राजनीति के दिन कम हैं. अत्याचार की जीत नहीं हो सकती."
बगैर सीएम की अनुमति के नहीं संभव धर्मांतरण: इसके अलावा गौरव भाटिया ने धर्मांतरण के मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि, "बिना मुख्यमंत्री की स्वीकृति के धर्मांतरण कैसे संभव है?" इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता में सीजीपीएससी घोटाले के साथ ही शराब घोटाले मामले को लेकर भी प्रदेश सरकार पर हमला बोला. गौरव भाटिया ने प्रदेश में हुए एसआई भर्ती परीक्षा में अब तक रिजल्ट नहीं आने पर भी चिंता जाहिर की है.