ETV Bharat / bharat

जेपी नड्डा का मिशन हिमाचल, आज से प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में अभी भले ही वक्त है, लेकिन भाजपा मिशन रिपीट की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है. भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसी कड़ी में शनिवार को प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान जेपी नड्डा पहले पांवटा साहिब और उसके बाद नाहन में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद शाम में जेपी नड्डा शिमला पहुंचेंगे. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर JP Nadda on Himachal Tour...

JP Nadda on Himachal Tour
हिमाचल दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 10:32 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 5:58 AM IST

शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) शनिवार, 20 अगस्त से दो दिवसीय हिमाचल दौरे आ रहे हैं. जेपी नड्डा पहले पांवटा साहिब और फिर नाहन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी और विधायक राजीव बिंदल भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. बता दें कि जेपी नड्डा का दौरा (JP Nadda on Himachal Tour) पहले चार दिवसीय प्रस्तावित था, लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हिमाचल दौरा भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

जेपी नड्डा का 20 अगस्त शाम को शाम को शिमला पहुंचने के कार्यक्रम है. जानकारी के अनुसार रात को होटल पीटरहॉफ में भाजपा के आला नेताओं (JP Nadda Held Meeting in Shimla) के साथ उनकी मंत्रणा होगी. जिसमें सीएम सहित लंबे समय से प्रदेश में कार्य कर रहे राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे. जेपी नड्डा 21 अगस्त को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाग लेंगे. जिसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

हिमाचल विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022) को देखते हुए जेपी नड्डा का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. भाजपा हाईकमान के पास आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न सर्वे रिपोर्ट भी पहुंच चुकी हैं. हर विधानसभा क्षेत्र की कमजोरियों और मजबूती पर बिंदुवार रिपोर्ट तैयार की गई है. यह रिपोर्ट अलग-अलग मापदंडों पर तैयार की गई है. साथ ही सरकार के कामकाज की समीक्षा भी हाईकमान तक पहुंची है. जेपी नड्डा (JP Nadda Visit Himachal) संगठन के साथ सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे. चूंकि हिमाचल प्रदेश नड्डा का गृह राज्य है. लिहाजा यहां मिशन रिपीट सफल करना नड्डा की साख का सवाल है.

खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है. कि जब उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और अन्य 2 राज्यों में मिशन रिपीट सफल हो सकता है तो हिमाचल में क्यों नहीं. इससे यह संकेत मिलता है कि हाईकमान भी हिमाचल को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. अभी टिकट वितरण को लेकर भी विस्तार से चर्चा होनी है. यह भी देखा जाना है कि परिवार में टिकट देना है या नहीं. इसके अलावा सिटिंग एमएलए की टिकट भी चर्चा के विषय में रहेंगे.

भाजपा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चुनाव में चेहरा घोषित किया है, लेकिन मिशन रिपीट को सफल (BJP Mission Repeat in Himachal) बनाने के लिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और स्टार के रूप में योगी आदित्यनाथ भी हिमाचल आएंगे और उनकी रैलियों को लेकर भी आरंभिक विचार विमर्श किया जाएगा. जेपी नड्डा विधायकों और मंत्रियों से मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी फीडबैक लेंगे.

अभी तक जयराम सरकार के कार्यकाल में लिए गए जनहित के निर्णयों को जन जन तक पहुंचाने के अभियान की समीक्षा भी की जाएगी. खासकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के जनता पर हुए प्रभाव का आकलन किया जाएगा. कमजोर सीटों पर केंद्रीय नेतृत्व के दौरे किए जाएंगे कुल मिलाकर जेपी नड्डा (JP Nadda on Mission Himachal) ताजा फीडबैक लेकर दिल्ली में हाईकमान के साथ मिशन रिपीट के रास्ते की बाधाओं पर चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस में और तोड़फोड़ करेगी भाजपा, पवन काजल और लखविंद्र राणा के बाद किस किसपर नजर

शिमला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) शनिवार, 20 अगस्त से दो दिवसीय हिमाचल दौरे आ रहे हैं. जेपी नड्डा पहले पांवटा साहिब और फिर नाहन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी और विधायक राजीव बिंदल भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. बता दें कि जेपी नड्डा का दौरा (JP Nadda on Himachal Tour) पहले चार दिवसीय प्रस्तावित था, लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हिमाचल दौरा भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

जेपी नड्डा का 20 अगस्त शाम को शाम को शिमला पहुंचने के कार्यक्रम है. जानकारी के अनुसार रात को होटल पीटरहॉफ में भाजपा के आला नेताओं (JP Nadda Held Meeting in Shimla) के साथ उनकी मंत्रणा होगी. जिसमें सीएम सहित लंबे समय से प्रदेश में कार्य कर रहे राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे. जेपी नड्डा 21 अगस्त को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाग लेंगे. जिसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

हिमाचल विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022) को देखते हुए जेपी नड्डा का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. भाजपा हाईकमान के पास आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न सर्वे रिपोर्ट भी पहुंच चुकी हैं. हर विधानसभा क्षेत्र की कमजोरियों और मजबूती पर बिंदुवार रिपोर्ट तैयार की गई है. यह रिपोर्ट अलग-अलग मापदंडों पर तैयार की गई है. साथ ही सरकार के कामकाज की समीक्षा भी हाईकमान तक पहुंची है. जेपी नड्डा (JP Nadda Visit Himachal) संगठन के साथ सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे. चूंकि हिमाचल प्रदेश नड्डा का गृह राज्य है. लिहाजा यहां मिशन रिपीट सफल करना नड्डा की साख का सवाल है.

खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है. कि जब उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और अन्य 2 राज्यों में मिशन रिपीट सफल हो सकता है तो हिमाचल में क्यों नहीं. इससे यह संकेत मिलता है कि हाईकमान भी हिमाचल को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. अभी टिकट वितरण को लेकर भी विस्तार से चर्चा होनी है. यह भी देखा जाना है कि परिवार में टिकट देना है या नहीं. इसके अलावा सिटिंग एमएलए की टिकट भी चर्चा के विषय में रहेंगे.

भाजपा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चुनाव में चेहरा घोषित किया है, लेकिन मिशन रिपीट को सफल (BJP Mission Repeat in Himachal) बनाने के लिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और स्टार के रूप में योगी आदित्यनाथ भी हिमाचल आएंगे और उनकी रैलियों को लेकर भी आरंभिक विचार विमर्श किया जाएगा. जेपी नड्डा विधायकों और मंत्रियों से मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी फीडबैक लेंगे.

अभी तक जयराम सरकार के कार्यकाल में लिए गए जनहित के निर्णयों को जन जन तक पहुंचाने के अभियान की समीक्षा भी की जाएगी. खासकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के जनता पर हुए प्रभाव का आकलन किया जाएगा. कमजोर सीटों पर केंद्रीय नेतृत्व के दौरे किए जाएंगे कुल मिलाकर जेपी नड्डा (JP Nadda on Mission Himachal) ताजा फीडबैक लेकर दिल्ली में हाईकमान के साथ मिशन रिपीट के रास्ते की बाधाओं पर चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस में और तोड़फोड़ करेगी भाजपा, पवन काजल और लखविंद्र राणा के बाद किस किसपर नजर

Last Updated : Aug 20, 2022, 5:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.